शाहजहांपुर: जिले के थाना सदर बाजार अंतर्गत मामुड़ी मोहल्ले के तीन बच्चों की गर्रा नदी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (नगर) देवेंद्र कुमार ने बताया कि मोहल्ले के चार बच्चे सोमवार को दोपहर में बकरियां चराने के लिए गए थे और इस दौरान नदी में नहाते समय तीन बच्चे डूब गए।
कुमार ने कहा कि बच्चों की तलाश के लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीम तैनात की गई और बुधवार को तीनों बच्चों के शव नदी से बरामद कर लिए गए। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान शाहरुख (12), शोएब (14) और अखलाक (11) के रूप में हुई है।
अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अरंिवद कुमार ने बताया कि वह स्वयं घटना स्थल पर गए थे और पोस्टमार्टम के बाद मृत बच्चों के परिजनों को दैवीय आपदा राहत कोष से चार-चार लाख रुपए की सहायता दी जाएगी।