spot_img
HomeBreakingINDIA गठबंधन की बैठक खत्म : कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने किया 295...

INDIA गठबंधन की बैठक खत्म : कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने किया 295 सीटें जीतने का दावा

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सातवें चरण की वोटिंग के बीच दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलांयस’ (INDIA) की मीटिंग हुई, जिसमें गठबंधन के कई दिग्गज नेता पहुंचे. मीटिंग खत्म होने के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैठक के निष्कर्ष के बारे में बताया और दावा किया कि इस लोकसभा चुनाव 2024 INDIA गठबंधन कम से कम 295 से ज्यादा सीटें जीतने वाला है.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर INDIA गठबंधन की बैठक समाप्त होने के बाद गठबंधन के नेताओं ने विक्ट्री साइन दिखाया. गठबंधन के नेताओं की बैठक ये भी फैसला किया गया कि आज शाम को टीवी पर एग्जिट पोल की बहस में सभी INDIA गठबंधन के दल हिस्सा लेंगे.

इसे भी पढ़ें :-मुख्यमंत्री साय ने आज सवेरे चिंतन शिविर के दूसरे दिन आईआईएम परिसर का मंत्रीगणों के साथ भ्रमण किया

हालांकि आज हुई बैठक में तृणमूल कांग्रेस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) शामिल नहीं हुईं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास ‘10 राजाजी मार्ग’ पर आयोजित इस बैठक में खरगे, कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा और के.सी. वेणुगोपाल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एससीपी) के प्रमुख शरद पवार, आम आदमी पार्टी के प्रमुख एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव शामिल हुए.

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव डी. राजा, राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव, द्रमुक के टी.आर. बालू, झारखंड मुक्त मोर्चा के नेता एवं झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, शिवसेना (यूबीटी) के अनिल देसाई, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) के नेता दीपांकर भट्टाचार्य और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने भी इस बैठक में भाग लिया.

इसे भी पढ़ें :-BIG NEWS: लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में कई दिग्गज नेताओं ने अपना वोट डाला

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ‘हम एक हैं और एक रहेंगे. हमें विभाजित करने की कोशिश मत करो.’ बैठक के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘INDIA गठबंधन को 295 से अधिक सीट मिल रही है और बीजेपी को करीब 220 सीट मिल रही हैं और NDA को करीब 235 सीट मिल रही हैं तो INDIA गठबंधन अपने दम पर स्थिर और मजबूत सरकार बनाने जा रहा है.’

वहीं, राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, ‘हम 295 से ज्यादा सीटें जीतेंगे और INDIA गठबंधन जीत रहा है, देश की जनता जीत रही है.’ बैठक के बाद समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, ‘4 जून को मंगलवार है और मंगल होने जा रहा है. सबसे ज्यादा सीटें(उत्तर प्रदेश में) समाजवादी पार्टी और INDIA गठबंधन की होंगी.’

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img