spot_img
HomeखेलIndia vs West Indies: यादव ने जीता फैन्स का दिल, मैच जिताऊ पारी...

India vs West Indies: यादव ने जीता फैन्स का दिल, मैच जिताऊ पारी के बाद सोशल मीडिया पर सूर्यकुमार का जमकर तारीफ…

नई दिल्ली. भारत के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने 44 गेंदों में 76 रनों की शानदार पारी के साथ अपने अविश्वसनीय हिटिंग कौशल का शानदार प्रदर्शन किया. सूर्या ने मैच जीतने के बाद अपने एक जेस्चर से फैन्स का दिल भी जीता. यादव की क्लासिक बल्लेबाजी के साथ भारत ने मंगलवार (2 अगस्त) को तीसरे टी20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ 7 विकेट से आसान जीत दर्ज की.

वेस्टइंडीज ने भारत के सामने जीत के लिए 165 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन भारत के लिए यह राह आसान नहीं थी. वॉर्नर पार्क ग्राउंड में 147 रनों से ज्यादा का टारगेट हासिल नहीं किया जा सका है, लेकिन सूर्याकुमार यादव ने अपनी पारी से इतिहास को बदलने का फैसला किया. सूर्या ने अपनी शानदार पारी में 8 चौके और 4 छक्के जड़े.

सूर्या-श्रेयस की शानगार साझेदारी
भारत ने 165 रनों का टारगेट 19 ओवर में पूरा कर लिया. श्रेयस अय्यर ने 26 गेंदों में 24 रनों की पारी खेली. सूर्या और श्रेयस ने मिलकर 86 रनों की साझेदारी की. इन दोनों खिलाड़ियों ने उस पिच पर टारगेट को आसान बना दिया, जिस पर पहली पारी में बल्लेबाजी करना मुश्किल लग रहा था.

दिखाया गजब का लचीलापन
यादव की मैच जिताऊ पारी के बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हुई. सूर्या ने मैदान के चारों ओर से रन निकाले. शानदार बल्लेबाजी के साथ-साथ उन्होंने लचीलेपन, कौशल और हाथ से आंख के समन्वय का भी शानगार प्रदर्शन किया. उन्होंने अल्जारी जोसेफ की गेंद पर एक्सट्रा कवर में एक पिक्चर-परफेक्ट लॉफ्टेड सिक्स खेला, जो अब इंटरनेट संसेशन बन गया है. कई सेकंड के लिए एक पोजिशन में रहकर उन्होंने शानदार लचीलेपन का प्रदर्शन किया.

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img