उद्योग मंत्री लखमा ने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को किया चेक वितरण

0
167
उद्योग मंत्री लखमा ने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को किया चेक वितरण

रायपुर, 23 जून 2023 : उद्योग मंत्री एवं दंतेवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने आज दंतेवाड़ा के सर्किट हाउस में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के विभिन्न हितग्राहियों को जनसंपर्क निधि का चेक वितरण किया।

लखमा ने 54 हितग्राहियों को 5 लाख 93 हजार 500 रूपये के अलग-अलग चेक का वितरण किया।

जिसमें विकासखण्ड दंतेवाड़ा के 27 हितग्राहियों को 2 लाख 97 हजार 500 रूपए, विकासखंड कुआकोंडा के 19 हितग्राहियों को 1 लाख 86 हजार, विकासखण्ड गीदम के 7 हितग्राहियों को 95 हजार एवं विकासखंड कटेकल्याण के 1 हितग्राही को 15 हजार रुपए का चेक दिया गया।

साथ ही बेरोजगारी भत्ता योजना के 2 पात्र हितग्राहियों को नियुक्ति आदेश और एक हितग्राही को बेरोजगारी भत्ता स्वीकृति आदेश प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर विधायक देवती महेन्द्र कर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here