spot_img
Homeबड़ी खबरInternational Yoga Day: प्रधानमंत्री मोदी ने श्रीनगर में किया योगाभ्यास...

International Yoga Day: प्रधानमंत्री मोदी ने श्रीनगर में किया योगाभ्यास…

श्रीनगर: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीनगर के योग कार्यक्रम में पहुंच गए हैं. वह श्रीनगर के SKICC हॉल में योग कार्यक्रम का आगाज किया. वह योग दिवस के मौके पर देश-दुनिया को संदेश दे रहे है. श्रीनगर में हो रही बारिश की वजह से उनके योग कार्यक्रम में बदलाव किया गया. वह इससे पहले डल झील के किनारे योग कार्यक्रम का आगाज करने वाले थे.

बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मथुरा और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली में योग कर रहे हैं. पीएम मोदी की पहल पर संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को विश्व योग दिवस के रूप में मनाने का फैसला लिया था. आपको बता दें कि आज यानी 21 जून को ही साल का सबसे लंबा दिन और सबसे छोटी रात होती है. प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर पहुंचे.

तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी का यह पहला कश्मीर दौरा है. इस दौरान पीएम मोदी ने श्रीनगर में ‘युवाओं का सशक्तिकरण, जम्मू-कश्मीर में बदलाव’ कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने जम्मू कश्मीर को करीब 3300 करोड़ रुपए का तोहफा दिया. इसके साथ ही शासकीय सेवाओं के लिए 2000 से अधिक लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपें.

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img