नई दिल्ली : आईपीएस अधिकारी प्रवीण मधुकर पवार को सीबीआई (CBI) के संयुक्त निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति को लेकर सरकार ने अधिसूचना भी जारी कर दी है। इसमें बताया गया है कि वे कार्यभार संभालने की तारीख से पांच साल की अवधि के लिए या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, सीबीआई के संयुक्त निदेशक बने रहेंगे।