Iran: बाजार में गोलीबारी, सात लोगों की मौत…

0
270

दुबई: ईरान के दक्षिण-पश्चिम शहर ईजÞेह में कुछ बंदूकधारियों ने बुधवार को एक बाजार में गोलीबारी की, जिसमें दो महिलाओं सहित कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग और सुरक्षा कर्मी घायल हो गए। सरकारी टेलीविजन ने यह जानकारी दी।

सरकारी समाचार एजेंसी ‘आईआरएनए’ के मुताबिक, ईरान के इस्फहान शहर में भी गोलीबारी की घटना हुई, जिसमें अर्धसैनिक बल बसिज के दो सदस्यों की जान चली गई। दोनों हमलों में बंदूकधारी कथित तौर पर मोटरसाइकिल पर सवार थे। सरकारी टेलीविजन के अनुसार, हमलों के पीछे का मकसद अभी पता नहीं चल पाया है। इनका नाता ईरान में पुलिस हिरासत में एक युवती की मौत को लेकर पिछले दो महीने से जारी राष्ट्रव्यापी प्रदर्शनों से होने के भी कोई सबूत नहीं मिले हैं। ईजÞेह में हुए हमले में सुरक्षा र्किमयों सहित 10 लोगों के घायल होने की खबर है।

खुजÞेस्तान प्रांत के डिप्टी गवर्नर वलीओल्लाह हयाती ने सरकारी टेलीविजन को बताया कि ईजÞेह में मारे गए लोगों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। ईजÞेह, खुजस्तान प्रांत में ही स्थित है। सरकारी टेलीविजन के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों के कई समूह बुधवार देर रात ईजÞेह के विभिन्न हिस्सों में इकट्ठे हुए, सरकार विरोधी नारे लगाए और पुलिस पर पथराव किया। पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। इस दौरान किसी ने शिया समुदाय के मदरसे में आग लगा दी।

गौरतलब है कि ईरान में पुलिस हिरासत में 22 वर्षीय युवती की मौत के विरोध में लोग सितंबर से सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। ईरान में नैतिकता के नाम पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने युवती महसा अमीनी (22) को पकड़ा था और 16 सितंबर को हिरासत में ही उसकी मौत हो गई थी।

ईरान की सरकार ने लगातार यह दावा किया है कि अमीनी के साथ कोई दुर्व्यवहार नहीं किया गया, जबकि अमीनी के परिवार का कहना है कि उसके शरीर पर चोट व पिटाई के निशान थे। अमीनी को हिजाब सही तरीके से न पहनने के आरोप में हिरासत में लिया गया था।

देश में पिछले दो महीने से जारी प्रदर्शनों में कम से कम 344 लोगों की जान गई है, जबकि 15,820 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। प्रदर्शन को रोकने के लिए ईरानी बलों की ओर से की जा रही कार्रवाई पर भी सवाल उठ रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here