जगदलपुर, 31 मई 2023 : कार्यालय कलेक्टर द्वारा राजस्व एवं भू अभिलेख शाखा के अंतर्गत जिला संवर्ग के तृतीय श्रेणी (कार्यपालिक को छोड़कर) एवं चतुर्थ श्रेणी के 77 रिक्त पदों की भर्ती हेतु विज्ञापन जारी की गई है।
अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र पंजीबद्ध डाक, स्पीड पोस्ट के माध्यम से 01 से 23 जून 2023 तक जिला कार्यालय जगदलपुर में कार्यालयीन समय में आमंत्रित किया गया है। पदों पर भर्ती हेतु आवेदन स्वीकार्य नहीं किया जाएगा।
उक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र का प्रारूप, नियत व शर्तें एवं विज्ञापन का विस्तृत विवरण जिला कार्यालय जगदलपुर एवं तहसील कार्यालय के सूचना पटल एवं बस्तर जिले के वेबसाईट bastar.gov.in पर भी देखा जा सकता है। पदों की संख्या में कमी या वृद्धि हो सकती है।