कश्मीर (Jammu and Kashmir) : जम्मू-कश्मीर के पुंछ के सुरनकोट स्थित 156 प्रादेशिक सेना बटालियन में शुक्रवार सुबह सेना के जवान ने अपने साथियों पर फायरिंग कर दी। हमले में एक जवान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। दो घायल जवानों का इलाज जारी है।
इसमें फायरिंग करने वाला सिपाही भी शामिल हैं। सेना के अफसर इस मामले में कुछ भी बोलने तैयार नहीं हैं। सूत्रों ने बताया कि मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।