spot_img
HomeBreakingJammu Kashmir : रामबन में फटा बादल-लैंडस्लाइड से मची तबाही, दो लोगों...

Jammu Kashmir : रामबन में फटा बादल-लैंडस्लाइड से मची तबाही, दो लोगों की मौत और कई घायल

Jammu Kashmir : जम्मू-कश्मीर के रामबन में बादल फटने और लैंडस्लाइड की बड़ी घटना सामने आई है. आज गुरुवार को आई इस तबाही की वजह से जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे को बंद करना पड़ा. घटना में दो लोगों की दर्दनाक मौत होने की खबर भी है. वहीँ बताया गया कि कई लोग घायल भी हुए हैं. लैंडस्लाइड में घरों को भी नुकसान पहुंचा है. शुरुआती जानकारी के अनुसार लैंडस्लाइड के चलते हाईवे को रामबन में पत्थर गिरने और भूस्खलन के कारण यातायात के लिए बंद कर दिया गया है.

जम्मू-कश्मीर ट्रैफिक पुलिस ने कहा, जम्मू-श्रीनगर एनएचडब्ल्यू (एनएच -44) भूस्खलन और पत्थर गिरने के कारण मेहद, कैफेटेरिया, रामबन में अवरुद्ध है. हालांकि, वाहनों की आवाजाही मुगल रोड और एसएसजी रोड से हो रही है.

Raipur: चलती कार में लगी आग, धुंआ उठता देखकर चालक गाड़ी छोड़कर भागा…

राजमार्ग कश्मीर घाटी की जीवन रेखा है और कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है. कश्मीर जाने वाले ट्रक आवश्यक आपूर्ति और अन्य वाहनों से लदे राजमार्ग से गुजरते हैं और इस सड़क से देश के बाकी हिस्सों के लिए कश्मीर से फल ढोने वाले ट्रक गुजरते हैं.

इसे पहले हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में आज गुरुवार को एक मकान के भूस्खलन की चपेट में आने से दो महिलाएं मलबे के नीचे दब गईं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के निदेशक सुदेश मोख्ता ने बताया कि आनी तहसील की शील ग्राम पंचायत के खदेल गांव में सुबह करीब नौ बजे एक मकान भूस्खलन की चपेट में आ गया. उन्होंने बताया कि महिलाओं की पहचान चावेलु देवी (55) और कृतिका (17) के तौर पर हुई है। घटना संबंधी विस्तृत जानकारियों का इंतजार है.

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img