spot_img
HomeBreakingजांजगीर चांपा: जनदर्शन में अपर कलेक्टर ने सुनी लोगों की समस्याएं

जांजगीर चांपा: जनदर्शन में अपर कलेक्टर ने सुनी लोगों की समस्याएं

जांजगीर चांपा 2 जनवरी 2023 : कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशन में अपर कलेक्टर एसपी वैद्य ने आज कलेक्ट्रेट में जनदर्शन के माध्यम से जिले के विभिन्न गांवों से आये लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने प्राप्त आवेदनों के साथ आमजनों की समस्याओं को सुनकर त्वरित निराकरण करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिये। इस दौरान ग्राम सिवनी के हलषष्ठी वैष्णव जमीन से बेदखल करने संबंधी आवेदन लेकर पहुचे जिस पर अपर कलेक्टर ने संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार को दूरभाष में बात कर तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए।

इसके अलावा ग्राम बम्हनीडीह गोठान में चारागाह एवं पशु आवास पर बेजा कब्जा हटाने, मिसदा के हेमंत कुमार साहू ने अवैध निर्माण कार्य व अतिक्रमण हटाने, खोखरा निवासी संतोष कुमार ने अपने निजी जमीन पर अवैध कब्जा हटाने के संबंध शिकायत लेकर पहुचे जिस पर अपर कलेक्टर वैद्य ने संबंधित तहसीलदार को निराकरण करने के निर्देश दिए। वहीं बलौदा निवासी इतवारा बाई ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास बनाने के संबंध में आवेदन दिए जिस पर अपर कलेक्टर ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित विभाग के तहसीलदार को आवेदन निर्देशित किया।

Chhattisgarh: आदिवासियों की भीड़ ने एसपी सदानंद कुमार पर किया हमला, आई चोट…

इसके साथ ही जनदर्शन में ग्राम सिवनी निवासी संतराम बरेठ अपनी पत्नी के कोविड 19 से मृत्यु हो जाने पर अनुग्रह राशि प्राप्त करने, ग्राम खमहिया निवासी आवासहीन गौतम प्रसाद सूर्यवंशी ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास निर्माण करने आवेदन, बलौदा के कृष्णकुमार साहू द्वारा किसान सम्मान निधि का बकाया राशि दिलाने, दीनदयाल यादव द्वारा बेहराडीह के विद्यालय में शिक्षक व्यवस्था करने, ग्राम परसाही निवासी लक्ष्मीनारायण द्वारा प्राकृतिक आपदा पर आर्थिक सहायता दिलाने,कैवर्त समाज द्वारा अपने समाज के लिए सलखन में सामुदायिक भवन निर्माण करने, सिवनी निवासी संतराम बरेठ द्वारा कोविड-19 से मृत्यु पर अनुग्रह राशि दिलाने,

Chhattisgarh: आदिवासियों की भीड़ ने एसपी सदानंद कुमार पर किया हमला, आई चोट…

जनपद पंचायत बलौदा में अधिकारी कर्मचारियों द्वारा भ्रष्टाचार करने की शिकायत से संबंधी आवेदन प्राप्त हुए जिस पर अपर कलेक्टर वैद्य ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में कुल 67 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें आवास निर्माण, कृषक सम्मान निधि की राशि दिलाने, राशन कार्ड बनाने, नामांतरण, भू-अर्जन पर आपत्ति, स्थानांतरण करने,

सहायता राशि प्रदान करने, मुआवजा राशि दिलाने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए जिस पर अपर कलेक्टर ने संबंधित विभाग को प्राप्त आवेदनों पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये।उल्लेखनीय है कि शासन के मंशानुरूप आमजनों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्टर सिन्हा द्वारा कलेक्टोरेट कार्यालय में जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन प्रत्येक सोमवार को 10:30 बजे आयोजित किया जाता है।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img