Janjgir-Champa : सक्ती में 22 अगस्त को होगा रोजगार पंजीयन शिविर, पंजीयन मार्गदर्शन का आयोजन

0
297
Janjgir-Champa : सक्ती में 22 अगस्त को होगा रोजगार पंजीयन शिविर, पंजीयन मार्गदर्शन का आयोजन

जांजगीर-चांपा (Janjgir-Champa) 19 अगस्त 2022 : जिला रोजगार कार्यालय जांजगीर चांपा द्वारा युवाओं को सुविधा प्रदान की दृष्टि से शासकीय आई.टी.आई. सक्ती में रोजगार पंजीयन शिविर, पंजीयन मार्गदर्शन का आयोजन 22 अगस्त 2022 सोमवार को किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें :-Har Ghar Jal Utsav : सरकार बनाने में नहीं, देश बनाने में करनी पड़ती है मेहनत-PM मोदी

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि शिविर में नया पंजीयन एवं नवीनीकरण का कार्य किया जावेगा। नया पंजीयन के लिए सभी युवाओं को च्वाईस सेंटर से ऑनलाईन कराकर सत्यापन हेतु अपने समस्त शैक्षणिक योग्यता एवं जाति निवास आदि प्रमाण पत्रों की मूल प्रति एवं आधार कार्ड की छायाप्रति के साथ स्वयं उपस्थित होना अनिवार्य होगा।

पंजीयन का कार्य प्रातः 11.00 बजे से 3.00 बजे तक किया जावेगा। रोजगार पंजीयन शिविर एवं पंजीयन मार्गदर्शन में भाग लेने के इच्छुक युवा अपने मूल प्रमाणपत्र एवं आधार कार्ड की छायाप्रति के साथ स्वयं उपस्थित होकर रोजगार पंजीयन, नवीनीकरण, पंजीयन मार्गदर्शन में भाग ले सकते है। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय जांजगीर चांपा से संपर्क कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here