जशपुरनगर, 20 जून 2023 : छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की ओर से 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा सितम्बर माह में होगी।शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार ओपन स्कूल परीक्षा में शामिल होने के लिए 30 जून तक सामान्य शुल्क के साथ आवेदन किया जा सकता है।
निर्धारित तिथि के पश्चात् विलंब शुल्क के देकर 15 जुलाई तक फॉर्म भरने की अंतिम तिथि होगी। विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि ओपन स्कूल परीक्षा में सी.जी., सीबीएसई व अन्य बोर्ड से फेल हुए छात्र तथा ऐसे छात्र जो पहली बार 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं आवेदन कर सकते हैं।
गौरतलब है कि ओपन स्कूल की 10वीं व 12वीं की मुख्य परीक्षा व अवसर परीक्षा अब साल में दो बार होती है। जिसमें से एक परीक्षा मार्च-अप्रैल और दूसरी सितम्बर में होती है।