spot_img
HomeBreakingजशपुरनगर : कलेक्टर एवं एसएसपी की अध्यक्षता में एनकॉर्ड बैठक का हुआ...

जशपुरनगर : कलेक्टर एवं एसएसपी की अध्यक्षता में एनकॉर्ड बैठक का हुआ आयोजन

जशपुरनगर, 03 जून 2025 : कलेक्टर रोहित व्यास एवं एसएसपी शशिमोहन सिंह की अध्यक्षता में आज जिला कार्यालय सभाकक्ष में नारकोटिक्स कॉर्डिनेशन (एनकॉर्ड) बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने अवैध मादक पदार्थों की विक्रय पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिसके तहत कलेक्टर ने हाइवे पर बने ढाबों में आकस्मिक जांच करते हुए अवैध रूप से शराब के विक्रय पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश आबकारी विभाग को दिए हैं।

इस अवसर पर पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभागों द्वारा कोटपा एक्ट के तहत की गई कार्रवाई के संबंध में जानकारी दी गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा इस एक्ट के अंतर्गत अधिक से अधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कोटपा अधिनियम के तहत स्कूल एवं अन्य शिक्षण संस्थानों के निकट बाउंड्रीवाल से 100 मीटर क्षेत्र में बनाये गए नो टोबैको जोन में किसी भी प्रकार के तम्बाकू उत्पादों के विक्रय को प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए।

इसे भी पढ़ें :-अबूझमाड़ के कुतुल तक पहुँची बस सेवा…..ग्रामीणों में दिखा उत्साह, मुख्यमंत्री का जताया आभार

कलेक्टर ने अवैध रूप से नशीली दवाइयों एवं शेड्यूल दवाइयों का विक्रय करने वाले दवाई दुकानों पर कार्रवाई करने के हेतु निर्देशित किया। इसके साथ ही उन्होंने सभी दवाई दुकानों पर सीसीटीव्ही लगाए जाने के संबंध में जानकारी ली और जहां नहीं लगा उन मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने ऐसे क्षेत्र जहां नशे के आदी लोगों की संख्या अधिक है वहां समाज कल्याण विभाग, पुलिस विभाग और स्वास्थ्य विभाग को साथ मिलकर लोगों को समझाइश देने, और आदतन नशा करने वालों को नशामुक्ति केंद्र लाने एवं उनकी लत छुड़वाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की नशामुक्ति हेतु व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत लोगों को जागरूक करने हेतु शैक्षणिक संस्थानों में शपथ दिलाने के साथ ही इसके दुष्परिणामों के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें :-मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बॉम्बे ग्रीन और मणि प्रभा किस्म का स्वाद चख कर “आम महोत्सव” का किया शुभारंभ

इसके अलावा कलेक्टर ने एनडीपीसी एक्ट एवं सफेमा के तहत की गई कार्रवाई और मादक पदार्थ के विरूद्ध की गई कार्रवाई के संबंध में जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर प्रदीप कुमार साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी, सभी एसडीएम, एसडीओपी, सीएचएमओ जी.एस. जात्रा, जिला परिवहन अधिकारी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img