spot_img
HomeStateChhattisgarhJharkhand Assembly Elections: अब तक करीब 48 प्रतिशत मतदान

Jharkhand Assembly Elections: अब तक करीब 48 प्रतिशत मतदान

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे और अंतिम चरण के मतदान के पहले छह घंटों में 38 निर्वाचन क्षेत्रों में करीब 1.23 करोड़ मतदाताओं में से करीब 48 प्रतिशत ने बुधवार को अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

सुबह सात बजे से मतदान जारी है और यह शाम पांच बजे तक जारी रहेगा। अधिकारियों ने बताया कि 31 मतदान केंद्रों पर मतदान शाम चार बजे समाप्त हो जाएगा, हालांकि उस समय कतार में खड़े लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया, “दोपहर एक बजे तक 47.92 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान शांतिपूर्ण रहा।” सबसे अधिक 53.83 प्रतिशत मतदान पाकुड़ में हुआ, इसके बाद जामताड़ा में 52.21 प्रतिशत, रामगढ़ में 51.26 प्रतिशत और दुमका जिले में 50.28 प्रतिशत मतदान हुआ।

मतदान के पहले छह घंटों में गोड्डा में 50.27 प्रतिशत, देवघर में 49.83 प्रतिशत, हजारीबाग में 48.62 प्रतिशत, गिरिडीह में 48.01 प्रतिशत, साहिबगंज में 47.51 प्रतिशत और धनबाद में 43.16 प्रतिशत मतदान हुआ।
दोपहर एक बजे तक सबसे कम, 42.52 प्रतिशत मतदान बोकारो में हुआ।

कुल 1.23 करोड़ मतदाता अपने मताधिकारों का प्रयोग करने के पात्र हैं, जिनमें 60.79 लाख महिलाएं और 147 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। मुख्यमंत्री एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नेता हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी कल्पना सोरेन और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अमर कुमार बाउरी सहित कुल 528 उम्मीदवार दूसरे चरण में अपनी राजनीतिक किस्मत आजमा रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, “झारखंड में आज लोकतंत्र के महापर्व का दूसरा और आखिरी चरण है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे इसमें बढ़-चढक़र भागीदारी करें और वोंिटग का नया रिकॉर्ड बनाएं। इस अवसर पर पहली बार वोट डालने जा रहे अपने सभी युवा साथियों का मैं विशेष अभिनंदन करता हूं। आपका एक-एक मत राज्य की ताकत है।”

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि दूसरे चरण का मतदान र्स्विणम झारखंड के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “झारखंड को टूटने से बचाने के लिए हमें एकजुट होकर बड़ी संख्या में मतदान करना होगा। आज फिर से मतदाताओं को उसी जोश और उत्साह के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करना है।”

सोरेन ने कहा, “आज झारखंड में लोकतंत्र के महापर्व के दूसरे और अंतिम चरण के चुनाव का आयोजन हो रहा है। आज 38 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है… पहले चरण के मतदान में 43 विधानसभा क्षेत्रों के लोगों ने उत्साह के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

सभी वर्गों ने अपने अधिकारों और एक मजबूत झारखंड के लिए मतदान किया। जो लोग झारखंड के खिलाफ साजिश कर रहे थे, उन्हें करारा जवाब दिया गया।” उन्होंने लोगों से मतदान करने का आग्रह करते हुए कहा, “इस महत्वपूर्ण अवसर पर आप सभी से अपील है कि भारी संख्या में अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग करें तथा अन्य सभी को भी प्रेरित करें।

आज मतदान में भाग ले रहे सभी मतदाताओं, मतदान अधिकारियों तथा झामुमो एवं ‘इंडिया’ के सिपाहियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई।” कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने भी मतदाताओं से बेहतर भविष्य के लिए मतदान करने का आग्रह किया।

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, “मैं झारखंड के अपने मतदाता भाइयों और बहनों से अपील करता हूं कि वे अपने हितों की रक्षा और बेहतर भविष्य के लिए आज भारी संख्या में मतदान करें। ‘इंडिया’ गठबंधंन को दिया गया आपका हर वोट आपके जल-जंगल-जमीन की रक्षा करेगा तथा मंईयां सम्मान योजना जैसी 7 गारंटियों से आपका जीवन खुशहाल बनाएगा।”

प्रियंका गांधी ने मतदाताओं से विपक्षी गठबंधंन ‘इंडिया’ के उम्मीदवारों को विजयी बनाने का भी आग्रह किया।
उन्होंने ‘माइक्रोब्लॉंिगग साइट’ पर कहा, “झारखंड के प्यारे भाइयों और बहनों, अपने लिए और अपने बच्चों के मजबूत भविष्य के लिए, जल, जंगल, जमीन की रक्षा के लिए, लोकतंत्र, संविधान और सामाजिक न्याय के लिए और झारखंड के बेहतर भविष्य के लिए अधिक से अधिक संख्या में वोट करें।

संविधान द्वारा दी गई अपनी शक्ति का उपयोग ऐसी सरकार चुनने के लिए करें जो सिर्फ आपके लिए काम करे और आपको आगे बढ़ाए। ‘इंडिया’ गठबंधंन को भारी बहुमत से विजयी बनाएं।” इन 38 विधानसभा सीट में से 18 निर्वाचन क्षेत्र संथाल परगना क्षेत्र में हैं, जिसमें छह जिले – गोड्डा, देवघर, दुमका, जामताड़ा, साहिबगंज और पाकुड़ आते हैं।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img