Jharkhand : झारखंड की राजधानी रांची से लगभग सौ किलोमीटर दूर बोकारो में एक सरकारी स्कूल पर शनिवार को आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आकर आधा दर्जन बच्चे झुलस गए. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बोकारो के जरिडीह ब्लॉक के बंधडीह माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक शशि महतो ने बताया किबरामदे में कुछ छात्र पढ़ाई कर रहे थे कि तभी वहां वज्रपात हुआ. इससे वहां पढ़ रहे बच्चे उसकी चपेट में आ गए.
यह भी पढ़ें :-BIHAR : 200 होमगार्ड जवानों को दी जा रही एके 47, इंसास व एसएलआर चलाने की ट्रेनिंग
उन्होंने बताया कि घटना के बाद तुरंत बच्चों को जैनामोड़ सदर अस्पताल ले जाया गया. मामले की जानकारी वरीय अधिकारियों को भी दी गई. महतो ने बताया कि इस घटना में 25 से 30 बच्चों पर वज्रपात का प्रभाव पड़ा, लेकिन आधा दर्जन बच्चे झुलस गये. उन्होंने कहा कि घटना में कक्षा चार की एक छात्रा बुरी तरह झुलस गई. वहीं, प्रखंड विकास अधिकारी उज्ज्वल कुमार ने बताया कि घटना में झुलसी बच्ची की हालत खतरे से बाहर है.
वहीं, जरीडीह थाना प्रभारी ललन रवि दास ने बताया, ‘घटना से किसी को गंभीर चोट नहीं आई है. दो छात्रों को बेहतर इलाज के लिए बीजीएच रेफर कर दिया गया.