Jharkhand News : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा समेत साहिबगंज व रांची जिले में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) छापामारी कर रही है. सुबह पौने सात बजे से ही ईडी की रेड जारी है. बताया जा रहा है कि साहिबगंज व रांची के मोरहाबादी में कुल 17 ठिकानों पर ईडी छापामारी कर रही है.
जानकारी के अनुसार ये लोग सोये ही हुए थे कि ईडी की रेड शुरू हो गयी. इसमें करीब 1 दर्जन ईडी की टीम शामिल है. इधर, गोड्डा से बीजेपी सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर पंकज मिश्रा पर तंज कसा है कि ईडी की जांच शुरू हो गयी. उन्हें इसका इंतजार भी था.
Jharkhand News :
झारखंड में आज शुक्रवार को ईडी सुबह से ही 17 ठिकानों पर रेड कर रही है. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा समेत साहिबगंज और रांची जिले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम छापामारी कर रही है. बताया जा रहा है कि सुबह पौने सात बजे से ही ईडी की टीम रेड कर रही है.
Jharkhand News : इनके यहां ईडी की रेड
पंकज मिश्रा ( साहिबगंज आवास), कन्हैया खुरानिया, पत्थर व्यवसायी (साहिबगंज आवास),डाहु यादव, एलसीटी फेरी सेवा के संचालक (साहिबगंज आवास), कृष्ण कुमार साह, पत्थर व्यवसायी (बरहरवा ), भावेश भगत, ठेकेदार ( बरहरवा), भगवान भगत, पत्थर व्यवसायी (बरहरवा ), सोनू सिंह, पत्थर व्यवसायी ( राजमहल ), निमाई सिल, ट्रक ऑनर ( बरहेट ), पतरु सिंह, पत्थर व्यवसायी (मिर्जाचौकी ), सुब्रतो पॉल, पत्थर व्यवसायी ( बरहरवा), ट्विंकल भगत, पंकज (रांची, मोरहाबादी) समेत कुल 17 जगहों पर छापामारी की जा रही है.