spot_img
HomeBreakingन्यायमूर्ति राधाकिशन अग्रवाल ने जशपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत एवं जिला न्यायालय...

न्यायमूर्ति राधाकिशन अग्रवाल ने जशपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत एवं जिला न्यायालय का किया निरीक्षण

रायपुर, 13 जुलाई 2024 : उच्च न्यायालय बिलासपुर के न्यायाधीश न्यायमूर्ति राधाकिशन अग्रवाल ने जशपुर जिला में राष्ट्रीय लोक अदालत एवं जिला न्यायालय का निरीक्षण किया। उन्होंने न्यायालयों में मुकदमों की सुनवाई की व्यवस्था देखी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बेहतर व्यवस्था और फाइलों की रखरखाव को लेकर अधिकारियों की प्रशंसा की।

साथ ही कुछ पत्रावलियां व दीवारों में सीलन देखकर उन्हें दूरूस्त करने के भी निर्देश दिए। न्यायमूर्ति अग्रवाल जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों से मुलाकात कर उनसे चर्चा की। उन्होंने न्यायालय परिसर में नीम पौधा रोपण किया और पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के लिए सभी से पौधा लगाने की अपील भी की।

इसे भी पढ़ें :-मुख्य न्यायाधिपति रमेश सिन्हा ने नेशनल लोक अदालत के अवसर पर राज्य के सभी 23 जिलों का वर्चुअल मोड के माध्यम से किया निरीक्षण

न्यायमूर्ति अग्रवाल ने जिला न्यायालय का निरीक्षण कर व्यवस्था देखी। उन्होंने जिला न्यायालय परिसर में स्थित ग्रंथालय कक्ष, जिला एवं सत्र न्यायालय कक्ष, अभिलेखागार कक्ष, सर्वर रूम, मालखाना, लेखा अनुभाग सहित परिवार न्यायालय, स्टाफ कक्ष, डिफेंस काउंसिल रूम तथा किलकारी (बेबी फीडिंग रूम) का निरीक्षण कर जिला एवं सत्र न्यायाधीश से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर जशपुर एसपी शशि मोहन, जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार सहित जिला न्यायालय के न्यायाधीश एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img