Karnataka के DGP प्रवीण सूद बने CBI के डायरेक्टर

0
236
Karnataka : DGP प्रवीण सूद बने CBI के डायरेक्टर

कर्नाटक : कर्नाटक के DGP प्रवीण सूद को सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) का नया डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। 1986 बैच के IPS अधिकारी सूद दो साल तक इस पद पर रहेंगे। CBI के मौजूदा डायरेक्टर सुबोध कुमार जायसवाल का कार्यकाल 25 मई को समाप्त हो रहा है। इसी दिन सूद जॉइन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें :-सारंगढ़ बिलाईगढ़ : व्याख्याता, शिक्षक और सहायक शिक्षक के 12489 पद के लिए ऑनलाइन आवेदन 23 मई तक आमंत्रित

कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डी के शिवकुमार ने DGP प्रवीण सूद को नालायक कहा था। 14 मार्च को शिवकुमार ने कहा था कि हमारा DGP नालायक है। वह इस पद के लायक नहीं है। वह तीन साल से DGP हैं, लेकिन भाजपा कार्यकर्ता की तरह काम करते हैं। उनके खिलाफ FIR होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें :-छत्तीसगढ़ : 13 साल पुराने प्रकरण में कांग्रेस नेता सुबोध हरितवाल, संजीव शुक्ला, गुलज़ेब अहमद, प्रदीप साहू सहित 14 छात्र नेता हुए लोक अदालत में दोष मुक्त

शिवकुमार ने आरोप लगाया था कि सूद ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर 25 केस दर्ज किए, लेकिन भाजपा नेताओं पर एक भी केस दर्ज नहीं किया। हमने चुनाव आयोग से भी शिकायत की है। उन्होंने प्रवीण सूद की गिरफ्तारी की मांग की थी। शिवकुमार ने कहा था कि चुनाव के बाद कांग्रेस की सरकार बनी तो सूद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here