नई दिल्ली : दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकियों ने एक कश्मीरी पंडित की गोली मार कर हत्या करने का मामला सामने आया है। दरअसल आतंकियों ने एक कश्मीरी पंडित की गोली मारी जिसके बाद घायल को अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। विक्टिम की पहचान संजय शर्मा के नाम से हुई है। वह अचान के रहने वाले थे। लोकल मार्केट जाते समय आतंकियों ने उन्हें निशाना बनाया। वे बैंक में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर तैनात थे।