spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़कटघोरा: सड़क पर मंडराते मवेशियों पर लगाम कसने "जय माँ पहाड़ावाली सेवा...

कटघोरा: सड़क पर मंडराते मवेशियों पर लगाम कसने “जय माँ पहाड़ावाली सेवा समिति” आई सामने, प्रशासन के समक्ष लिखित आवेदन प्रस्तुत कर मांगी अनुमति…

कटघोरा: सड़को पर मवेशियों के जमावड़े से होने वाली समस्याओं को देखते हुए ग्राम हुकरा में गठित पंजीकृत संस्था जय माँ पहाड़ा वाली सेवा समिति सामने आई है, समिति की माने तो नगर की सड़कों पर बरसात के दिनों में मवेशियों का बड़े पैमाने पर जमावड़ा हो जाता है लिहाजा राहगीरों व चालको को भारी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ता है।कई दफा जनहानि जैसी घटनाएं भी सामने आ चुकी है।इन सब बातों को ध्यान में रख जय माँ पहाड़ा वाली सेवा समिति ने कटघोरा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व,नगर पालिका व पुलिस को पत्र लिख मवेशियों को सड़क से हटाकर उत्तम स्थान प्रदान करने की अनुमति मांगी है।

जय माँ पहाड़ा वाली सेवा समिति के सदस्यों ने एकराय होकर नगर की सड़कों पर जमा होने वाले मवेशियों को हटा कर उन्हें सुरक्षित स्थान पर रख उनकी सेवा करने का निर्णय लिया है।इसी कड़ी में समिति के सदस्य कटघोरा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित नगर पालिका व थाना कटघोरा को लिखित आवेदन प्रस्तुत कर मवेशियों को सड़क से हटाकर समिति द्वारा चयनित स्थान पर लाने की अनुमति मांगी गई है।

समिति का यह निर्णय बेहद सराहनीय है, प्रशासन समिति के आवेदन पर क्या निर्णय लेता है यह देखने वाली बात है हालांकि सड़को पर विराजमान मवेशियों से हर कोई हलाकान है ऐसे दौर में समिति का यह निर्णय बेहद सर्वोपरि है जो इन्होंने मवेशियों की सुरक्षा व नगर की व्यवस्थाओं के विषय मे सोचा। समिति को अनुमति मिली तो मवेशियों से होने वाली दुर्घटनाओं में कमी आएगी और वाहन चालकों का सफर भी आसान होगा।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img