कोण्डागांव : कैंसर मरीजों के लिए नि:शुल्क ट्यूमर बोर्ड का किया गया आयोजन

0
147
कोण्डागांव : कैंसर मरीजों के लिए नि:शुल्क ट्यूमर बोर्ड का किया गया आयोजन

कोण्डागांव, 19 जून 2023 : शनिवार को जिला अस्पताल कोण्डागांव एवं एनएच एमएमआई नारायणा सुपरस्पेसिलिटी हॉस्पिटल रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क कैंसर ट्यूमर बोर्ड का आयोजन किया गया।

इसमें जिला अस्पताल के विशेषज्ञ मिनिमल एक्सेस सर्जन डॉ0 एस नागुलान एवं एमएमआई के कैंसर विशेषज्ञ (रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट) डॉ0 राजेंद्र पटेल तथा मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ0 यशवंत कश्यप द्वारा कैंसर मरीजों को देखकर उनके सही उपचार तथा फॉलो-अप केयर के लिए बताया गया।

जिले के सीएमएचओ डॉ0 आरके सिंह ने ट्यूमर बोर्ड का संज्ञान लिया और मरीजों को इसका अधिक लाभ लेने के लिए जागरूक किया। डॉ सिंह ने बताया की इससे कैंसर मरीजों को बहुत लाभ होगा और मरीजों के इलाज में रुकावट नहीं आएगी।

यह भी पढ़ें :-मुख्यमंत्री पहुँचे पेंड्रा प्रेस क्लब, यहां उन्होंने 50 लाख रुपए की लागत से बने प्रेस
क्लब भवन सह वाचनालय का किया लोकार्पण

जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ0 आरसी ठाकुर ने इस मुहीम की तारीफ की और कहा की बीते कुछ वर्षाे में कैंसर मरीजों में काफी वृद्धि हुई है और जानकारी एवं सुविधा के आभाव में मरीज के कैंसर के स्टेज में भी वृद्धि हो जाती थी इस पहल से उसे रोकने में काफी मदद मिलेगी।

डॉ नागुलान ने बताया कि उन्हें ख़ुशी है मरीजों को इसका लाभ कोण्डागांव में मिल रहा है पर हमें अभी कैंसर के लिए लोगों को और अधिक जागरूक करना है, क्योकि कैंसर का इलाज अन्य बीमारियों की अपेक्षा लम्बा चलता है पर कई मरीज इसका पूरा इलाज पूरा नहीं करते जिससे बीमारी वापस आती है और बढ़ भी जाती है।

यह भी पढ़ें :-मुख्यमंत्री बघेल स्वर्गीय पंडित माधवराव सप्रे स्मृति महोत्सव में हुए शामिल

एमएमआई के कैंसर विशेषज्ञ डॉ राजेंद्र पटेल ने बताया की एमएमआई अस्पताल में कैंसर मरीजों का इलाज आयुष्मान योजना के अंतर्गत निःशुल्क किया जाता है और रेडिएशन के दौरान मरीज और उसके साथ एक व्यक्ति को खाने एवं ठहरने की सुविधा भी हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा निःशुल्क प्रदान की जाती है। जिससे मरीजों को उपचार में बहुत हौसला मिलता है और उनका आर्थिक भार काम होता है।

बता दे की निशुल्क कैंसर ट्यूमर बोर्ड प्रति माह तीसरे शनिवार को नियमित रूप से जारी रहेगा और मरीज अधिक जानकारी के किये 9669911911 में कॉल कर सकते है।

ट्यूमर बोर्ड सेवा क्यों महत्वपूर्ण है?

ट्यूमर बोर्ड की मदद से आप ये पता लगा सकते हैं कि आप वर्तमान में अपने कैंसर के लिए सही ट्रीटमेंट प्लान पर हैं, या यदि आपके लिए कोई और बेहतर प्लान है। यह किसी भी तरह के संदेह को कम करता है, साथ ही आपको ये विश्वास दिलाता है कि आप उपचार के सही रास्ते पर हैं।
ट्यूमर बोर्ड में कौन शामिल हैं?

कैंसर का उपचार आमतौर पर बहु-विषयक होता है जिसमें सर्जरी, मेडिकल और रेडिएशन उपचार शामिल होता है। ट्यूमर बोर्ड में ऑन्कोलॉजी उपचार की विभिन्न विशिष्टताओं के विशेषज्ञ शामिल हैं, जिसमें अच्छी तरह से स्थापित, पारंपरिक दृष्टिकोण के साथ-साथ नए और आधुनिक उपचार दोनों शामिल हैं। कैंसर रोगियों और देखभाल करने वालों के सामने आने वाली सबसे आम समस्याओं में से एक है उनकी बीमारी के बारे में पर्याप्त जानकारी की कमी।

यह भी पढ़ें :-RAIPUR: भीषण गरमी को लेकर
मुख्यमंत्री का कड़ा निर्देश, अधिकारियों को अस्पतालों व नगर निकायों में व्यवस्था के निर्देश

जैसे कि उपचार के दौरान कौन से परीक्षण कराने की आवश्यकता है, बीमारी की स्टेज क्या है, उनके लिए कौन-सा उपचार सबसे उपयुक्त है और परिणाम की क्या उम्मीद की जा सकती है। सही समय पर सही जानकारी न मिल पाने पर, कैंसर पहले से अधिक जटिल बीमारी का रूप ले सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here