Lok Sabha Elections 2024 : आप नेताओं को झूठे केस में फंसाया जा रहा…स्वाति मालीवाल बीजेपी के षड्यंत्र का चेहरा : आतिशी

0
266
Lok Sabha Elections 2024 : आप नेताओं को झूठे केस में फंसाया जा रहा...स्वाति मालीवाल बीजेपी के षड्यंत्र का चेहरा : आतिशी

Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान पार्टियां एक दूसरे पर जमकर हमला बोल रही हैं. दिल्ली में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के नेताओं में भी जुबानीजंग तेज है. अब दिल्ली की मंत्री और आप नेता आतिशी ने दावा किया कि 4 जून के बाद बीजेपी नेताओं को जेल भेजा जाएगा.

आतिशी ने मंगलवार को कहा, ‘4 जून के बाद जब इंडिया ब्लॉक की सरकार बनेगी तो इलेक्टोरल बॉन्ड घोटाले की जांच की जाएगी, जिसमें न सिर्फ बीजेपी नेता बल्कि ईडी, सीबीआई और आईटी अधिकारी भी जेल जाएंगे क्योंकि वे भी इसमें शामिल हैं.’

इसे भी पढ़ें :-Delhi Excise Policy Case : मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका हाईकोर्ट ने दूसरी बार खारिज की

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए आतिशी ने कहा, ‘मैं बीजेपी को साफ-साफ बता देना चाहती हूं कि अब आपका अंत करीब है. अब देश की जनता ने मन बना लिया है.’ जेल में बंद आप नेता मनीष सिसोदिया को जमानत देने से इनकार करने के दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए आतिशी ने कहा कि वे इस फैसले से असहमत हैं क्योंकि पूरा शराब घोटाला भाजपा की राजनीतिक साजिश है.

उन्होंने कहा, ‘यह पूरा केस दबाव में लिए गए बयानों के आधार पर बना हुआ है. गवाहों पर आम आदमी पार्टी और हमारे नेताओं के खिलाफ बयान देने का दबाव बनाया जाता है. जैसे ही गवाह ईडी के मुताबिक आप नेताओं के खिलाफ बयान दे देते हैं, उन्हें जमानत मिल जाती है. एक गवाह ने तो कोर्ट में बताया कि आप नेताओं के खिलाफ बयान देने के लिए मारपीट की गई. इसमें उसे चोट लगी.’

इसे भी पढ़ें :-ओलंपिक : शूटर मनु भाकर दूसरी बार करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व, तीन इवेंट में लेंगी हिस्सा

आप नेता ने आगे कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट जब अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर सुनवाई कर रहा था तब कोर्ट ने ईडी से पूछा कि आपने गवाहों के आप नेताओं के पक्ष वाले बयान हटा दिए और विरोध वाले बयानों को शामिल कर लिया. आज बीजेपी PMLA कानून को विपक्ष पर हथियार के रूप में काम कर रही है.’

आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले पर उन्होंने कहा, ‘स्वाति मालीवाल बीजेपी के षड्यंत्र का चेहरा भर हैं. जिस तरह बीजेपी ने दिल्ली के एलजी को मैदान में उतारा है वो साबित करता है कि स्वाति मालीवाल का झूठा आरोप बीजेपी की ही साजिश है. बीजेपी अगले 4 दिन में आप पर रोज झूठे आरोप लगाएगी क्योंकि बीजेपी दिल्ली में 7 की सातों सीट हार रही है.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here