spot_img
HomeBreakingएलटीसी घोटाला : पूर्व राज्यसभा सांसद अनिल कुमार एवं दो अन्य दोषी...

एलटीसी घोटाला : पूर्व राज्यसभा सांसद अनिल कुमार एवं दो अन्य दोषी करार

पटना : सीबीआइ मामलों की विशेष अदालत ने सोमवार को कुढ़नी के राजद विधायक और राज्यसभा के पूर्व सांसद अनिल कुमार सहनी एवं दो अन्य को एलटीसी घोटाले के आरोप में दोषी ठहराया है. दोषी ठहराये गये दो अन्य लोगों में विधायक सहनी के तत्कालीन निजी सहायक अरविन्द तिवारी उर्फ अरविन्द कुमार एवं एयर इंडिया के कार्यालय अधीक्षक (यातायात) एन एस नायर शामिल हैं. इस मामले में सीबीआइ की विशेष अदालत 31 अगस्त को सजा के बिंदु पर सुनवाई करेगी.

यह भी पढ़ें :-यौन उत्पीड़न मामला : लिंगायत मठ के महंत शिवमूर्ति मुरुग को पुलिस ने हिरासत में लिया…पॉक्सो के तहत मामला दर्ज

दरअसल जानकरी के मुताबिक बता दें अनिल कुमार सहनी 2010 से 2018 के बीच राज्यसभा के सांसद रहे थे. 2000 के विधानसभा चुनाव में वह कुढ़नी (मुजफ्फरपुर) सीट से राजद के टिकट पर विधायक चुने गये. उनके खिलाफ यह मामला तब का है, जब वह राज्यसभा के सदस्य थे.

सीबीआइ ने अनिल कुमार सहनी और अन्यों के विरुद्ध 31 अक्तूबर 2013 को मामला दर्ज किया था. सीबीआई का आरोप है कि वर्ष 2012 के दौरान अनिल कुमार सहनी ने अन्य साथियों के साथ कथित हवाई यात्रा पर खर्च 9,49,270 रुपये की अनुचित प्रति पूर्ति का दावा कर भारत सरकार को धोखा देने के उद्देश्य से मेसर्स एयर क्रूज ट्रेवल्स प्राइवेट लिमिटेड नयी दिल्ली एवं अन्यों के साथ मिलकर षड्यंत्र किया.

यह भी पढ़ें :-CG News : 22 अगस्त से निरंतर हड़ताल में शामिल कर्मचारियों पर वर्ष 2006 में जारी परिपत्र के अनुसार की जाएगी कार्रवाई

जांच के दौरान यह पाया गया कि अनिल कुमार सहनी ने अन्य आरोपियों के साथ षडयंत्र किया और वास्तविक यात्रा किये बिना जाली टिकट और बोर्डिंग पास का प्रयोग करके धोखाधड़ी से टीए / डीए की निकासी का प्रयास किया. जांच के बाद सीबीआइ ने 23 अक्तूबर 2015 को सहनी एवं अन्य दो लोगों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता एवं भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की संबद्ध धाराओं के तहत आरोप पत्र दायर किया था.

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img