वाराणसी : महाकुंभ मेला 2025 के चलते वाराणसी के रेलवे स्टेशनों पर पर्यटकों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हो गई है. स्थिति इतनी बिगड़ गई है कि कुछ यात्रियों को सीट न मिलने पर वे ट्रेन के इंजन के अंदर ही बैठ गए. फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार यह घटना वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर हुई और कैमरे में कैद हो गई. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यह घटना शनिवार (8 फरवरी) को सुबह करीब 2 बजे हुई. प्रयागराज जाने वाली एक ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर दो पर खड़ी थी, जब भीड़भाड़ के कारण उसमें चढ़ने में असमर्थ यात्री इंजन में घुस गए और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया. वायरल वीडियो में करीब 20 पुरुष और महिलाएं इंजन के अंदर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं, जो इसे आम कोच की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें :-Chhattisgarh: कोटा और मस्तूरी क्षेत्र से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त…
उनका जोखिम भरा कदम महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच शहर की परिवहन व्यवस्था पर पड़ने वाले अत्यधिक दबाव को दर्शाता है. रेलवे अधिकारियों को जैसे ही इसकी सूचना मिली, राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) मौके पर पहुंचे.
उन्होंने यात्रियों को इंजन से बाहर निकाला और बताया कि इंजन में सवार होने से गंभीर खतरा हो सकता है, क्योंकि इसमें महत्वपूर्ण परिचालन नियंत्रण होते हैं. बाद में अधिकारियों ने फंसे हुए यात्रियों को अन्य डिब्बों में बिठाया और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की.
इसे भी पढ़ें :-मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पर्वतारोही निशा यादव को किलिमंजारो फतह पर दी बधाई
महाकुंभ मेले के कारण लाखों श्रद्धालु वाराणसी पहुंचे हैं, जिससे रेलवे स्टेशनों, मंदिरों, घाटों और तीर्थ स्थलों पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि प्रमुख मंदिरों में दर्शन के लिए भक्त तीन से चार किलोमीटर लंबी कतारों में खड़े हैं. काशी के 84 घाट श्रद्धालुओं से भरे हुए हैं, जबकि रेलवे और बस स्टेशनों पर यात्रियों की लगातार बढ़ती भीड़ को संभालने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है.
बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से सुरक्षा दिशा-निर्देशों का पालन करने और ट्रेनों के अनधिकृत क्षेत्रों में चढ़ने का जोखिम उठाने से बचने का आग्रह किया है. भीड़ को नियंत्रित करने और आगे की घटनाओं को रोकने के लिए रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है.