spot_img
Homeराज्यउत्तर प्रदेशMahakumbh 2025: अभिनेता अक्षय कुमार ने संगम में पवित्र डुबकी लगाई...

Mahakumbh 2025: अभिनेता अक्षय कुमार ने संगम में पवित्र डुबकी लगाई…

नयी दिल्ली: अभिनेता अक्षय कुमार ने सोमवार को प्रयागराज में महाकुंभ मेले के दौरान संगम में पवित्र डुबकी लगाई और उन्होंने आयोजन की तमाम व्यवस्था के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों की सराहना की।

अभिनेता अक्षय कुमार (57) ने कहा कि उन्होंने 2019 में भी कुंभ मेले का दौरा किया था और इस बार व्यवस्था में बड़े पैमाने पर सुधार हुआ है। अक्षय कुमार अपनी पिछली फिल्म ‘स्काई फोर्स’ में नजर आए थे। उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मैने बहुत आनंद उठाया, व्यवस्था बहुत अच्छी है, बहुत बढि़या काम किया गया है… हम इतने अच्छे इंतजाम करने के लिए मुख्यमंत्री योगी साहब के बहुत आभारी हैं।’’

अभिनेता ने कहा, ‘‘मुझे अभी भी याद है 2019 में जब पिछला कुंभ हुआ हुआ था, तो लोग पोटली लेकर आते थे। लेकिन इस बार सभी बड़े लोग आ रहे हैं, अंबानी, अदाणी और बड़े अभिनेता…, हर कोई आ रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘महाकुंभ के लिए जिस तरह से व्यवस्था की गई है, वह बहुत अच्छी है और मैं सभी पुलिसर्किमयों और सभी कार्यकर्ताओं का हाथ जोड़कर धन्यवाद करना चाहता हूं, जिन्होंने सबका इतना ध्यान रखा।’’ महाकुंभ मेला 13 जनवरी को शुरू हुआ और 26 फरवरी को समाप्त होगा। इस आयोजन में विक्की कौशल, सोनाली बेंद्रे, विजय देवरकोंडा सहित कई हस्तियां शामिल हुई हैं।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img