spot_img
HomeBreakingMaharashtra : कुएं का पानी पीने से 47 लोग बीमार,तीन की मौत...सीएम...

Maharashtra : कुएं का पानी पीने से 47 लोग बीमार,तीन की मौत…सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

मुंबई (Maharashtra) : महाराष्ट्र के अमरावती जिले के मेलाघाट इलाके में कुएं का दूषित पानी पीने से 50 लोगों के बीमार होने का मामला सामने आया है। शनिवार को एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीमार लोग मेलाघाट के पाच डोंगरी और कोयलरी गांवों के हैं। इन दोनों गांवों के लोग कुएं का दूषित पानी पीने के कारण डायरिया से पीड़ित पाए गए हैं।

खुले कुओं का प्रदूषित पानी पीने से तीन लोगों की मौत

अधिकारी ने बताया कि बीमार 50 लोगों में से तीन लोगों की मौत भी हो गई है और खुले कुओं का प्रदूषित पानी पीने से 47 लोग बीमार हैं। इस मामले में मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने भी एक बयान जारी किया है। बयान के अनुसार, प्रभावित व्यक्ति अमरावती के मेलाघाट के पाच डोंगरी और कोयलरी गांवों के थे। इस बयान में यह भी कहा गया है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रत्येक मृतक के परिजन को पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

महाराष्ट्र सीएमो के बयान में कहा गया है कि इससे पहले सीएम एकनाथ शिंदे ने अमरावती के कलेक्टर को फोन किया और निर्देश दिया कि प्रभावित व्यक्तियों को जल्द से जल्द चिकित्सा मुहैया कराई जाए। उन्होंने पीड़ितों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराने का भी निर्देश दिया था। गौरतलब है कि सीएम एकनाथ शिंदे इस समय डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के साथ दिल्ली में हैं।

फोन पर वार्ता के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री को बताया कि कुछ मरीजों की हालत नाजुक है। इस पर सीएम शिंदे ने उनसे यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि वह मरीजों की देखभाल के लिए सभी प्रयास करें। इसके अलावा वह यह भी सुनिश्चित करें कि मृतकों की संख्या ना बढ़ने पाए।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img