Maharashtra : महाराष्ट्र के पुणे में रविवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. यहां एक ट्रेनिंग सेशन के दौरान एक एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया. वहीँ, शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में 2 ट्रेनी पायलट जख्मी हुए हैं और दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया है. खबर है कि तकनीकी खराबी के कारण ये प्लेन क्रैश हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, वहीं आसपास गांव के लोग भी मौके पर मौजूद है.