महासमुंद 16 जून 2023 : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा प्री.बी.एड. तथा प्री.डी.एल.एड. प्रवेश परीक्षा शनिवार 17 जून 2023 को दो पालियों में आयोजित की गई है। प्रथम पाली में प्री.बी.एड. प्रवेश परीक्षा पूर्वाह्न 10:00 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक एवं द्वितीय पाली में प्री.डी.एल.एड. की प्रवेश परीक्षा अपराह्न 02:00 बजे से शाम 04:15 बजे तक होगी। प्री बीएड परीक्षा में 9325 परीक्षार्थी एवं प्री.डी.एल.एड. में 8597 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
कलेक्टर प्रभात मलिक ने परीक्षा के सुचारू एवं निर्विघ्न संचालन के लिए विभिन्न परीक्षा केंद्रों के लिए सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है। इनमें नायब तहसीलदार पटेवा सुकुसुम प्रधान को प्रथम एंव द्वितीय पाली में 24-24 केन्द्रों के लिए, तहसीलदार बागबाहरा प्रेमलाल साहू को प्रथम व द्वितीय पाली में 05-05 केन्द्रों, तहसीलदार पिथौरा नितिन ठाकुर को प्रथम पाली में 4 केन्द्र एवं द्वितीय पाली में 03 केन्द्र के लिए और तहसीलदार बसना रमेश कुमार मेहता को प्रथम पाली में 03 केन्द्र के लिए सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
यह भी पढ़ें :-Raipur: चाईल्ड पोर्नोग्राफी प्रकरण मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, गृह मंत्रालय के निर्देश पर कार्यवाही…
इसी प्रकार प्रवेश पत्र तथा उत्तरशीट में दिए गए फोटो एवं हस्ताक्षर के सूक्ष्म मिलान हेतु तीन सदस्यीय उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है। इनमें नायब तहसीलदार महासमुंद खीरसागर बघेल, सहायक संचालक शिक्षा एन.के. सिन्हा तथा सहायक कार्यक्रम समन्वयक डी.एन. जांगडे़ को प्रथम एवं द्वितीय पाली में 24-24 केन्द्रों के लिए उड़नदस्ता नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा नायब तहसीलदार बागबाहरा शशि नर्मदा नायक, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के.के. वर्मा एवं सहायक विकास अधिकारी नितिन लहरे को प्रथम व द्वितीय पाली में 05-05 केन्द्रों के लिए एवं नायब तहसीलदार पिथौरा रविन्द्र कुमार काले, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के.के. ठाकुर एवं मंडल संयोजक यू.के. दास को प्रथम पाली में 04 व द्वितीय पाली में 03 परीक्षा केन्द्रों के लिए तथा बसना विकासखण्ड के नायब तहसीलदार श्रद्धा सिंह, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी आर. डहरिया एवं मंडल संयोजक रोहित पटेल के प्रथम पाली में 02 केन्द्रों के लिए उड़नदस्ता नियुक्त किया गया है।