आंध्र प्रदेश में बड़ा हादसा : चलती बस में लगी आग, 12 जिंदा जले 

0
82
आंध्र प्रदेश में बड़ा हादसा : चलती बस में लगी आग, 12 जिंदा जले 

नई दिल्ली : आंध्र प्रदेश के कुर्नूल में चिन्नाटेकुर के पास एक प्राइवेट बस में आग लग गई। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक हादसे में 12 यात्री जिंदा जल गए। घटना शुक्रवार सुबह लगभग 3:30 बजे हुई।

NH-44 पर बाइक में टक्कर हुई। बाइक बस के नीचे घुस गई और फ्यूल टैंक से टकरा गई। इससे बस में तुरंत आग लग गई। बस हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही थी।

इसे भी पढ़ें :-फसल विविधीकरण एवं जैविक खेती का मार्गदर्शन मिला किसानों को किसान मेंला में

बस में लगभग 40 यात्री सवार थे। इनमें से कई जल गए। 19 ने कूदकर जान बचाई। इमरजेंसी गेट तोड़कर निकले लोग बुरी तरह झुलस गए थे, इन्हें कुरनूल सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

न्यूज एजेंसी PTI ने मरने वालों की संख्या 12 बताई है, जबकि रिपोर्ट्स में यह आंकड़ा 25 है। पुलिस का कहना है कई शव पूरी तरह जल चुके हैं, जिससे उनकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है।

आग लगी, शॉर्ट सर्किट हुआ और दरवाजा नहीं खुला

कुरनूल रेंज के DIG कोया प्रवीण ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया कि बस में सवार यात्रियों में से 19 लोग, दो बच्चे और दो चालक बाल-बाल बच गए। आग लगने के बाद बस में शॉर्ट सर्किट हुआ। इससे बस का दरवाजा जाम हो गया और कुछ ही मिनटों में गाड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई। पुलिस ने आगे बताया कि ज्यादातर लोग 25 से 35 साल के थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here