Malaysia Masters Super 500: पी वी सिंधू सेमीफाइनल में, श्रीकांत हारे…

0
245

कुआलालंपुर: दो बार की ओलंपिक चैम्पियन पी वी सिंधू मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 बैडंिमटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई जिसने महिला एकल में चीन की यि मान झांग को हराया। छठी वरीयता प्राप्त सिंधू ने निचली रैंंिकग वाली झांग को 21 . 16, 13 . 21, 22 . 20 से मात दी।

विश्व रैंंिकग में 13वें स्थान पर काबिज सिंधू ने 18वीं रैंंिकग वाली झांग से आल इंग्लैंड ओपन के अंतिम 32 दौर में मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया। सिंधू का सामना दुनिया की नौवें नंबर की खिलाड़ी इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मारिस्का टी से होगा जिसने चीन की दूसरी वरीयता प्राप्त यि झि वांग को 21 . 18, 22 . 20 से मात दी। पुरूष एकल में किदाम्बी श्रीकांत को इंडोनेशिया के क्वालीफायर क्रिस्टियन एडिनाटा ने 16 . 21, 21 . 16, 21 . 11 से हरा दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here