मनेंद्रगढ़, 28 जून 2023 : कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा की अध्यक्षता में बुधवार को रीपा के संबंध में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली गई। ज़िले के सभी रीपा में मूलभूत सुविधाएं, बिजली, पानी, जनरेटर, समूह शेड, मशीनों की व्यवस्था, फेंसिंग तार, शौचालय की सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश।
कलेक्टर ने कहा कि रीपा से जुड़े स्व-सहायता समूह की दीदियों तथा युवा उद्यमियों को लाभ मिलना चाहिये। ग्रामीण विकास के लिए महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सर्वोच प्राथमिकता वाली योजना में से एक है।
इसका बेहतर क्रियान्वयन करना जरूरी है। उन्होंने बिहान के डीपीएम को रीपा में स्थानीय आवश्यकता और बाजार की संभावनाओं के आधार पर विभिन्न प्रकार के उद्योग स्थापित करने के निर्देश दिए।