मनेन्द्रगढ़ : आज मोदी की गारंटी वाली गाड़ी पहुंचेगी जिले के 6 ग्राम पंचायतों तक

0
152
मनेन्द्रगढ़ : आज मोदी की गारंटी वाली गाड़ी पहुंचेगी जिले के 6 ग्राम पंचायतों तक

मनेन्द्रगढ़/18 दिसम्बर 2023 : विकसित भारत संकल्प यात्रा आज 19 दिसम्बर को विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ के ग्राम पंचायत बरबसपुर के पंचायत भवन में सुबह 10:00 से 01:00 बजे तक, तथा ग्राम पंचायत उजियारपुर के पंचायत भवन में दोपहर 02:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक, विकासखण्ड खड़गवां के ग्राम पंचायत पोडीडीह में सुबह 10:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक,

ग्राम पंचायत कोडागी के ग्राम पंचायत प्रांगण में दोपहर 02:00 बजे से साय 05:00 बजे तक, इसी प्रकार विकासखण्ड जनकपुर के ग्राम पंचायत मैनपुर ग्राम पंचायत मैदान में सुबह 10:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक तथा ग्राम पंचायत बेनीपुरा ग्राम पंचायत मैदान में दोपहर 02:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक रहेगी तथा विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जाएगा।

जहां केन्द्र की जनकल्याणकारी योजनाओं से ग्रामीणों को लाभान्वित किया जाएगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन की पूरी तैयारी है। विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ हर क्षेत्र में पहुंच सके। इसके लिए जिला प्रशासन ने शिविर को प्रतिदिन दो पाली में बांट दिया है। एक ही ब्लॉक के दो स्थानों में एक शिविर का समय प्रात: 10:00 बजे और दूसरे शिविर का समय दोपहर 2:00 बजे रखा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here