नई दिल्ली : दिल्ली में मेयर चुनाव (Mayoral Election) गुरुवार यानी 16 फरवरी को होंगे। इसके लिए LG विनय कुमार सक्सेना ने मंजूरी दे दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली सरकार ने LG को 16 फरवरी को सदन का सत्र आयोजित करने का प्रस्ताव भेजा था, जिसे रविवार को LG ने स्वीकार कर लिया है। इससे पहले तीन बार सदन की बैठक हो चुकी है। लेकिन भाजपा और आम आदमी पार्टी के नेताओं के हंगामे के चलते चुनाव नहीं हो पाए।
यह भी पढ़ें :-महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती : महिला सशक्तिकरण के लिए स्वामीजी ने आवाज उठाई, छुआछूत के खिलाफ लड़े-पीएम मोदी