एमसीबी/14 नवम्बर 2025 : कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के निर्देश एवं मार्गदर्शन में जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में राइजिंग एंड एक्सीलरेटिंग एमएसएमई परफॉर्मेंस (RAMP) योजना के अंतर्गत सरकारी विभागों एवं कार्यालयों में GeM (गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस) पोर्टल के माध्यम से सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (MSMEs) से सामग्री क्रय को बढ़ावा देने हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ स्थित जनपद पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक त्रिपुरारी राम कश्यप ने की। कार्यशाला दो सत्रों में आयोजित हुई – प्रथम सत्र दोपहर 12 बजे एवं द्वितीय सत्र दोपहर 3 बजे से प्रारंभ हुआ। प्रशिक्षण का संचालन रायपुर से आए मास्टर ट्रेनर राकेश तिवारी ने किया। उन्होंने GeM पोर्टल के माध्यम से क्रेता (Buyer) ऑनबोर्डिंग, निविदा दस्तावेज तैयार करने, प्रकाशित करने और खोलने की संपूर्ण प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी।
इसे भी पढ़ें :-कम लागत की बिजली और आसान अनुदान…पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की यही पहचान
द्वितीय सत्र में अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे उपस्थित रहीं। उन्होंने कहा कि GeM पोर्टल के माध्यम से क्रय प्रक्रिया अधिक पारदर्शी, सरल और समयबद्ध बनती है, जिससे स्थानीय MSME इकाइयों को अवसर प्राप्त होते हैं। उन्होंने विभागीय क्रय में पारदर्शिता और स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देने की आवश्यकता पर बल दिया।
MSME इकाइयों के लिए आयोजित विशेष सत्र में विक्रेता (Seller) पंजीयन, उत्पाद कैटलॉग तैयार करने तथा निविदा प्रक्रिया में भागीदारी बढ़ाने के विषय में व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर MSME प्रतिनिधि सीए अरिहंत कुमार बोथरा, हर्षिता जैन, प्रमोद बंसल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण को अत्यंत उपयोगी और व्यवहारिक बताया।








