मुंबई में तेजी से फैल रहा खसरा, अब तक 12 मरीजों की मौत

0
232
मुंबई में तेजी से फैल रहा खसरा, अब तक 12 मरीजों की मौत

मुंबई : मुंबई और इसके आसपास के इलाकों में खसरे का प्रकोप बढ़ रहा है. आज यानी गुरुवार को मुंबई में खसरे के 13 नए मामले सामने आये. नये मामले सामने आने के बाद संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 233 हो गई है. वहीं, खसरे से एक और व्यक्ति की मौत हो गई है, जिसके बाद एक महीने में मृतक की संख्या बढ़कर 12 हो गई है. वहीं, बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) ने बताया कि 22 मरीजों को छुट्टी दी गई है.

बीएमसी के कार्यकारी स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मंगला गोमारे ने बताया है कि मुंबई में खसरे के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट से पता चला है कि संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. उन्होंने कहा कि उच्च जोखिम वाला क्षेत्र में एम-ईस्ट समेत मुंबई के कुछ हिस्से भी शामिल हैं. रिपोर्ट के मुताबिक मिजिल्स के कुल 22 मामले सामने आये हैं वहीं, 9 मौतें हुई है.

बहु की हत्या करने वाले सास-ससुर को एडीजे कोर्ट ने 10-10 साल के सश्रम कारावास की दी सजा..

वहीं, प्रदेश में बढ़ते खसरे को खतरे को देखते हुए बीएमसी जो सर्वेक्षण करा रहा है. इसमें खसरे के 156 संदिग्धों का पता चला है. रिपोर्ट में यह बात भी सामने आयी है कि संक्रमण का ज्यादा असर बच्चों में देखने को मिल रहा है. नगर निकाय ने कहा है कि बीते मंगलवार को अस्पताल में मिजिल्स से एक आठ माह के बच्चे की मौत हो गई थी.

बीएमसी के एक अधिकारी के मुताबिक, इस साल अब तक खसरे के 3,534 संदिग्ध मामले सामने आ चुके हैं. बीएमसी ने यह भी बताया कि 24 वार्ड में से 11 वार्ड के 22 इलाकों में खसरा तेजी से फैल रहा है. सबसे बड़ी चिंता की बात है कि इन खसरा के जो नये 13 मामले सामने आये हैं वो सात अलग-अलग वार्ड के हैं.

बीएमसी के कार्यकारी स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मंगला गोमारे ने कहा है कि खसरे से बच्चों की सुरक्षा के लिए टीकाकरण महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि बच्चों में खसरे का ज्यादा असर भी देखने को मिल सकता है. खसरे के कारण उनकी जान भी जा सकती है. वहीं, संक्रमण को तेजी से फैलते देख बीएमसी की ओर से अस्पतालों में 3 सौ से अधिक बिस्तरों की व्यवस्था भी की गई है.

राज्य वक्फ बोर्ड ने जामा मस्जिद दुर्ग के मुतवल्ली चुनाव कराने वाली प्रशासकीय समिति को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया

गौरतलब है कि हाल के दिनों में झारखंड, बिहार, गुजरात, हरियाणा, केरल और महाराष्ट्र में मीजल्स के मरीजों की संख्या में खासा इजाफा हुआ है. वहीं, खसरे के मामलों में इजाफा को देखते हुए केंद्र सरकार प्रभावित राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों से नौ महीने से लेकर पांच साल तक के सभी बच्चों को खसरा और रूबेला के टीकों की अतिरिक्त खुराक देने पर विचार करने को कहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here