Mexico City: निकारागुआ में बस हादसे में 16 लोगों की मौत

0
363
Mexico City: निकारागुआ में बस हादसे में 16 लोगों की मौत

मेक्सिको सिटी: पश्चिमोत्तर निकारागुआ में हुए एक बस हादसे में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से 13 वेनेजुएला के नागरिक थे। पुलिस ने एक बयान जारी करके बताया कि हादसे में मारे गए लोगों में निकारागुआ का एक नागरिक है और दो अन्य लोगों की पहचान नहीं हो पाई है।

उसने बताया कि यह हादसा राजधानी मानागुआ से करीब 100 मील दूर पैन-अमेरिकन हाईवे पर बुधवार देर रात हुआ। पुलिस ने बताया कि तेज गति से आ रही बस दो अन्य वाहनों से टकराने के बाद सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here