Rahul Gandhi: गुजरात में कौन सी सत्ताधारी ताकतें शराब माफिया को संरक्षण दे रही हैं

0
453
Rahul Gandhi: गुजरात में कौन सी सत्ताधारी ताकतें शराब माफिया को संरक्षण दे रही हैं

नयी दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत होने पर दुख जताते हुए शुक्रवार को सवाल किया कि राज्य में कौन सी सत्ताधारी ताकतें हैं जो शराब माफिया को संरक्षण दे रही हैं? उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ ‘ड्राई स्टेट’ गुजरात में जÞहरीली शराब पीने से कई घर उजड़ गए। वहां लगातार अरबों रुपये के मादक पदार्थ भी बरामद हो रहे हैं। यह बेहद ंिचता की बात है।

बापू और सरदार पटेल की धरती पर, ये कौन लोग हैं जो धड़ल्ले से नशे का कारोबार कर रहे हैं? इन माफिया को कौन सी सत्ताधारी ताकÞतें संरक्षण दे रही हैं?’’ गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने बुधवार को कहा था कि 25 जुलाई को प्रदेश के बोटाद में जहरीली शराब पीने के बाद बोटाद और पड़ोसी अहमदाबाद जिले में अब तक 42 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि भावनगर, बोटाद और अहमदाबाद में कम से कम 97 लोग अस्पतालों में भर्ती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here