spot_img
HomeBreakingDelhi में न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज

Delhi में न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज

नई दिल्ली : देश की राजधानी में सोमवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम 13.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने बताया कि सोमवार को शहर में हल्की बूंदाबांदी की संभावना है, जिससे प्रदूषण से थोड़ी राहत मिलेगी। विभाग के मुताबिक, सुबह के वक्त शहर में तेज हवा चल रही थी।

इसे भी पढ़ें :-Odisha : राउरकेला-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव

मौसम विभाग ने दिन के वक्त बादल छाए रहने तथा हल्की बूंदाबांदी का अनुमान लगाया है। उन्होंने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे शहर की सापेक्षित आर्द्रता 97 प्रतिशत रही। निगरानी एजेंसियों के मुताबिक, शांत हवाओं और बादल छाए रहने के कारण दिल्ली की वायु गुणवत्ता सोमवार सुबह गंभीर श्रेणी के करीब पहुंच गई।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img