spot_img
HomeBreakingभ्रष्टाचार में लिप्त मिथिलापुर के पंचायत...? सिर्फ सीसी रोड का निर्माण कागज...

भ्रष्टाचार में लिप्त मिथिलापुर के पंचायत…? सिर्फ सीसी रोड का निर्माण कागज में….!

होरी जैसवाल

बलरामपुर : भ्रष्टाचार में लिप्त है मिथिलापुर के पंचायत के सचिव व सरपंच प्राप्त जानकारी के अनुसार बलरामपुर जिला के वार्डफ नगर ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत मिथिलापुर का मामला है जो कुछ इस प्रकार है विगत यहां कई वर्षों पूर्व बुद्धि नारायण गुप्ता के घर से और पूर्व सरपंच राजू सिंह के घर तक सीसी रोड का निर्माण कागज में हो चुकी है परंतु जमिनी असलियत यह है कि वहां कोई सीसी रोड निर्माण नहीं हुई है जिसका पैसा भी ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों के द्वारा आहरण कर ली गई है इतना।

ही नहीं ग्राम पंचायत मिथिलापुर में प्रतीक्षालय का निर्माण किया जाना था जहां कोई निर्माण कार्य नहीं हुई है जबकि प्रतीक्षालय के नाम से स्वीकृत राशि पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा निकाल ली गई है जो भ्रष्टाचार के सीमा में आता है वही ग्रामीणों का कहना है कि सीसी रोड निर्माण का पैसा तथा प्रतीक्षालय निर्माण का पैसा सरपंच सचिव के द्वारा आहरण कर लिया गया है

जबकि ऐसी कोई भी सुविधा हम ग्रामीणों को नहीं मिली है जहां सीसी रोड का निर्माण होना था वहां पर अगर धान की रोपाई कर दी जाए तो 100% धान पैदा हो जाएगी बड़े बुजुर्ग एवं नौजवान लोग तो किसी प्रकार से आना-जाना कर रहे हैं

मगर छोटे-छोटे बच्चे जो विद्यार्थी स्कूल में पढ़ने जाते हैं उनके लिए बहुत बड़ा संकट का विषय है अब देखने वाली बात यह होगी की क्या समाचार प्रकाशित होने के बाद ऐसे पंचायत प्रतिनिधियों के ऊपर कोई कार्यवाही होती है क्या। बसंतपुर से संवाददाता देव कृष्णा पांडे य डिजिटल मीडिया क्लिपर 28 बलरामपुर छत्तीसगढ़

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img