spot_img
HomeBreakingविधायक कुलदीप सिंह जुनेजा ने किया 7.50 लाख के शौचालय एवम अतिरिक्त...

विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा ने किया 7.50 लाख के शौचालय एवम अतिरिक्त निर्माण कार्य का भूमिपूजन

रायपुर : उत्तर विधानसभा के विधायक एवम छत्तीसगढ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा अपने क्षेत्र के विकास कार्यों में सदैव अग्रणी रहते है लगातार मदर टेरेसा वार्ड, आंनद नगर, पंचशील नगर में सड़क डामरीकरण पूर्ण होने वाला है

साथ ही बी एस यू पी कॉलोनी तेलीबांधा में 22लाख का सामुदायिक भवन निर्माणाधीन है इसी क्रम में लोधीपारा कापा में छत्तीसगढ यादव समाज का पूर्व में भवन निर्माण कार्य किया गया था जिसमे आवश्यकता को देखते हुए 4.50लाख रु से शौचालय एवम अतिरिक्त निर्माण कार्य किया जाएगा जिसका क्षेत्रवासियों के साथ विधिवत् पूजन कर भूमिपूजन किया।

इस सौगात के लिए सर्वस्व यादव समाज ने जुनेजा का आभार व्यक्त किया एवम जुनेजा ने गंगा नगर कुष्ठ बस्ती में पहुंचकर रहवासियों से कुशल क्षेम जाना एवम सरकार के लोकहित कारी योजनाओं को जनता के समक्ष साझा किया एवम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवम उनके बड़े भाई स्व बलवीर सिंह जुनेजा जी के प्रतिमा में माल्यार्पण कर नमन किया पूर्व में कुष्ठ बस्ती के रहवासियों ने रंगमंच भवन की मांग की थी

जिसको संज्ञान में लेकर 3 लाख की स्वीकृति दी एवम विधिवत पूजन कर भूमिपूजन किया इस अवसर पर क्षेत्र के महात्मा गांधी वार्ड केपार्षद प्रमोद साहू,रमेश यादव , एल्डरमैन सुनील भुवाल, संजय सोनी,कमल ग्रीतलहरे,गौतम यादव,रमेश यादव, महादेव अग्रवाल ,पप्पू बंजारे, वार्ड अध्यक्ष महेंद्र सेन,राधेश्याम यादव, प्रदीप नाशा ,मनोज यादव, विजय तिवारी,राकेश ठाकुर, संजय मालवीय,गुडु सेन,दीपक राव,हेमंत, सागर नाशा,जयपाल बघेल,तुलसी बया, विजय बया, समारू यादव सहित क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img