मोहला : छत्तीसगढ़ युवा महोत्सव में जिले की कबड्डी टीम बनी विजेता

0
312
मोहला : छत्तीसगढ़ युवा महोत्सव में जिले की कबड्डी टीम बनी विजेता

मोहला 30 जनवरी 2023 : छत्तीसगढ़ युवा महोत्सव में जिले के प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया है। जिसमें जिले की कबड्डी टीम ने रायपुर कबड्डी टीम को करारी शिकस्त देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके साथ ही चित्रकला प्रतियोगिता में जिले के कलाकार ललित सिन्हा ने द्वितीय स्थान तथा बस्तरिहा लोक नृत्य की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

कलेक्टर एस जयवर्धन ने विजेता खिलाडिय़ों एवं कलाकारों को जिले का नाम रौशन करने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उल्लेखनीय है कि स्वामी विवेकानंद की स्मृति में राजधानी रायपुर में 28 से 30 जनवरी 2023 तक छत्तीसगढ़ युवा महोत्सव का आयोजित किया गया । महोत्सव में प्रदेश भर से युवा कलाकारों एवं खिलाडिय़ों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लेकर उत्कृ़ष्ट प्रदर्शन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here