Monkeypox : केरल में सामने आया मंकीपॉक्स का एक और मामला

0
350
Monkeypox : केरल में सामने आया मंकीपॉक्स का एक और मामला

नई दिल्ली (Monkeypox) : 76 देशों में दहशत फैलाने वाला मंकीपॉक्स अब भारत में भी दस्तक दे चुका है। केरल के कन्नूर शहर में सोमवार को दूसरा मामला सामने आया। इससे पहले गुरुवार को केरल के ही कोल्लम में पहले मामले की पुष्टि हुई थी।

यह भी पढ़ें :-Monkeypox : हेल्थ मिनिस्ट्री की एडवाइजरी,मरीज के संपर्क में आने पर 21 दिन तक निगरानी जरूरी

मिली जानकरी के अनुसार राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि दूसरा मरीज 31 साल का युवक है। वह दुबई से मेंगलुरु एयरपोर्ट पर 13 जुलाई को आया था। इससे पहले 35 साल का मरीज संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से कोल्लम पहुंचा था। जांच के बाद उसमें भी लक्षण पाए गए थे।

यह भी पढ़ें :- Monkeypox : कनाडा में मंकीपॉक्स के अब तक 235 मामलों की पुष्टि

जॉर्ज ने बताया कि दो केस सामने आने के बाद राज्य के पांच जिलों तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिट्टा, अलाप्पुझा और कोट्टायम को हाईअलर्ट पर रखा गया है, क्योंकि मरीजों का संपर्क इन जिलों से रहा है। इधर, दुबई से लौटे दूसरे मरीज को इलाज के लिए परियाराम मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया। फिलहाल मरीज की हालत स्थिर है। उसके संपर्क में आए लोगों की भी जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here