spot_img
Homeबड़ी खबरMP Assembly Election 2023: कांग्रेस ने 88 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी....

MP Assembly Election 2023: कांग्रेस ने 88 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी….

भोपाल: मध्यप्रदेश कांग्रेस ने 19 अक्टूबर की देर रात को अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है, इस सूची में कांग्रेस ने अपनी दूसरी सूची में 88 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। दूसरी सूची जारी होने के बाद प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट कर सभी 88 प्रत्याशियों को शुभकामनाएं दी है। लिखा – कांग्रेस प्रत्याशी मध्य प्रदेश का भविष्य संभालने के लिए चुनाव में उतरे हैं, एमपी में प्रचंड बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनाने की अपील की है।

इन तीन प्रत्याशियों की कटी टिकट

कांग्रेस ने इस बार विधानसभा सीट पर बड़ा खेला कर दिया। कांग्रेस ने अपनी पहली सूची में अवधेश नायक को ​दतिया से टिकट दे दी थी, जिसके बाद अब कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी होने पर पार्टी ने अवधेश नायक की टिकट काटकर दतिया से दोबारा राजेंद्र भारती को प्रत्याशी घोषित कर दिया।

वहीं पिछोर में टिकट देकर वापस लेने की कहानी अलग है। पिछोर से शैलेंद्र सिंह की टिकट काटकर उनकी जगह अरविंद सिंह लोधी को टिकट दे दी गई है। बता दें कि यहां से पांच बार के विधायक केपी सिंह को पहली लिस्ट में शिवपुरी शिफ्ट कर दिया। उनकी जगह पिछोर में शैलेंद्र सिंह को टिकट दिया। अब उनकी जगह अरविंद सिंह लोधी को उतारा गया है।

गोटेगांव की भी विधानसभा सीट पर कांग्रेस का बड़ा खेला देखने को मिला। पहली लिस्ट में गोटेगांव से विधायक व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति का टिकट काटकर शेखर चौधरी को प्रत्याशी बनाया था। अब फिर प्रजापति को टिकट दे दिया है। इसके पीछे दबाव की राजनीति है। दरअसल, टिकट कटने के बाद भाजपा के नेता प्रजापति के संपर्क में थे।

यहां देखें पूरी सूची

कुलदीप सिकरवार- सुमावली,
दिनेश गुर्जर- मुरैना,
रविंद्र सिंह तोमर- दिमनी,
देवेंद्र रामनारायण- अंबा,
राकेश चतुर्वेदी- भिंड,
केशर देसाई- गोहाद,
सुनील शर्मा- ग्वालियर,
दतिया- राजेंद्र भारती,
पिछोरे – अरिविंद सिंह लोधी,
गुना- पंकज कनेरिया,
बीना- निर्मला सप्रे,
कुरई – रक्षा राजपूत,
रेहली – ज्योती पटेल,
सागर- निधी जैन,
निवारी- अमित राय,
दमोह- अजय टंडन,
पन्ना – भरत मिलन पांडे,
मैहर- धर्मेश गहाई,
रामपुर-बघेलन- रमाशंकर प्यासी,
सिरमोर- रामगरीब कोल,
सेमरिया- अभय मिश्रा,
देवतालाब- पदमेश गौतम,
रींवा- राजेंद्र शर्मा,
सीधी- ज्ञान सिंह,
देवसर- बंशमनी प्रसाद वर्मा,
दौहानी- कमलेश सिंह,
ब्यौहारी- रामलखन सिंह,
जयसिंहनगर- नरेंद्र मरावी,
कोटमा- सुनील सारफ,
बांधवगढ़- सावित्री सिंह,
मानपुर- तिलक राज सिंह,
विजयराघवगढ़- नीरज बघेल,
मुड़वारा- मिथलेश जैन,
बहोरीबंद- सौरभ सिंह,
जबलपुर कैंट- अभिषेक चौकसे चिंटू,
पनागर- राजेश पटेल,
निवास- चैन सिंह वारकडे,
मंडला- अशोक मार्शकोले,
वारासिवनी- विक्की पटेल,
गोटगांव- नर्मदा प्रसाद प्रजापति,
गदरवारा- सुनीता पटेल ,
जुन्नारदेव- सुनील उइके,
अमरवाड़ा- कमलेश शाह,
चुरई- सुजीत मेर सिंह ,
सौंसर- विजय चौरे,
परासिया- सोहन वाल्मिकी,
पंढोरना- निलेश उईके ,
सिवनी-मालवा- अजय बलराम पटेल ,
होशंगाबाद- गिरिजा शंकर शर्मा,
सोहागपुर- पुष्पराज सिंह,
पिपरिया- गुरु चरण खरे,
भोजपुर- राजकुमार पटेल,
सांची- डॉ जी सी गौतम,
कुरवई- रानी अहिरवार,
सिंरोंज- गजेंद्र रघुवंशी ,
भोपाल-उत्तर- आतीफ अकील,
भोपाल दक्षिण- पश्चिम- पीसी शर्मा ,
गोविंद पुरा- रविंद्र साहू ,
हुजूर- नरेश ज्ञानचंदानी,
इछावर- शैलेंद्र पटेल ,
नरसिंहगढ़- गिरीश भंडारी,
ब्यावरा- पुरुषोत्तम दांगी ,
सारंगपुर- कला महेश मालवीय ,
सुजालपुर- रामवीर सिंह सिकरवार ,
देवास- प्रदीप चौधरी ,
खातेगांव- दीपक जोशी,
बागली- गोपाल भोसले ,
हरसूद- सुखराम सल्वे ,
खंडवा- कुंदन मालवीय ,
नेपानगर- गेंदू बाई चौहान,
बुरहानपुर- सुरेंद्र सिंह शेरा ,
सेंधवा- मोंटू सोलंकी ,
पानसेमल- चंद्रभागा किरादे,
मनावर- हीरालाल अलावा ,
धार- प्रभा गौतम ,
बदनावर- भंवर सिंह शेखावत ,
इंदौर-3 – दीपक पिंटू जोशी ,
इंदौर-5 – सत्यनारायण पटेल,
अंबेडकर नगर महू- रामकिशोर शुक्ला ,
उज्जैन-दक्षिण- चेतन प्रेमनारायण यादव ,
बड़नगर- राजेंद्र सिंह सोलंकी ,
रतलाम ग्रामीण- लक्ष्मण डिंडोरे,
रतलाम सिटी- पारस सकलेचा ,
जावरा- हिम्मत श्रीमल,
मलहारगढ़- परशुराम सिसोदिया,
गरोठ- सुभाष सोजतिया ,
नीमच- उमराव सिंह गुर्जर ,
जावद- समंदर पटेल,

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img