MP Politics : मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार की लाड़ली बहना आवास योजना पर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सवाल उठाया है। उन्होंने कहा है कि शिवराज जी की झूठ मशीन ने एक और नया प्रोडक्ट लॉन्च किया है। जब चुनाव सिर पर आ गया, तब लाड़ली आवास योजना का पाखंड लेकर आ गए।
इसे भी पढ़ें :-CG News : मिनी माता सम्मान के लिए प्रविष्टियां 10 अक्टूबर तक आमंत्रित
ऐसे में भाजपा का दलाल वर्ग सक्रिय हो गया है। ग्राम पंचायत स्तर पर योजना के फाॅर्म भरवाने के लिए तक 10,000 से 15000 रुपए कमीशन लिये जाने की शिकायत मिल रही हैं।
इसे भी पढ़ें :-CG NEWS : जब प्रियंका गांधी ने किया सुवा नाच
कमलनाथ ने गुरुवार शाम एनएक्स कर लिखा कि योजना का फॉर्म भरने की तारीख 4 अक्टूबर तक रखी गई है। उसके बाद जनपद और जिला स्तर से जांच कराई जानी है। इसी के आसपास विधानसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लग जाएगी।मामा जी अपने वादे से एक बार फिर मुक्त हो जाएंगे। इस तरह से लूट तंत्र बहनों से पैसा ऐंठने में लग गया है। मैं बहनों को आगाह करना धर्म समझता हूं कि वह झूठी घोषणाएं और वादों के सौदागरों से बचकर रहें। 3 महीने बाद जब कांग्रेस की सरकार आएगी, तब उनके जीवन में सुख और समृद्धि के सभी प्रयास किए जाएंगे।