Mumbai: कैटरीना और विक्की कौशल को मिली जान से मारने की धमकी, दर्ज हुई FIR

0
332
Mumbai: कैटरीना और विक्की कौशल को मिली जान से मारने की धमकी, दर्ज हुई FIR

मुंबई: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी मिली है. मुंबई पुलिस ने इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है. यह धमकी सोशल मीडिया के जरिए दी गई है. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने बताया कि यह मामला मुंबई के सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है.

विक्की और कैटरीना को सोशल मीडिया के जरिए कथित तौर पर जान से मारने की धमकी मिली थी. शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इसकी जांच शुरू कर दी है.

अज्ञात शख्स ने विक्की और कैटरीना को धमकी कथित तौर पर जान से मारने की धमकी क्यों दी है, इसका पता अभी नहीं चला पाया है. बता दें कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल हाल ही में मालदीव वेकेशन पर गए थे, जहां कपल ने कैटरीना का बर्थडे सेलिब्रेट किया था. इसकी तस्वीरें भी कपल ने सोशल मीडिया पर शेयर कीं थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here