नारायणपुर : बस्तर ओलंपिक 2025 : सायकिल रैली का आयोजन 09 अक्टूबर को

0
114
नारायणपुर : बस्तर ओलंपिक 2025 : सायकिल रैली का आयोजन 09 अक्टूबर को

नारायणपुर, 08 अक्टूबर 2025 : पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी बस्तर ओलंपिक का आयोजन किया जाना है, जिसके लिए ऑनलाईन एवं ऑफलाईन पंजीयन की अंतिम तिथि दिनांक 20 अक्टूर, 2025 निर्धारित किया गया है। विकासखण्ड स्तरीय बस्तर ओलपिक दिनाक 25 अक्टूबर से 05 नवंबर के मध्य एवं जिला स्तरीय बस्तर ओलंपिक का आयोजन 05 से 15 नवंबर के मध्य आयोजित किया जाएगा।

बस्तर ओलपिक 2025 के आयोजन में आम लोगों एवं खिलाडियों को सहभागिता हेतु प्रेरित करने के लिए सायकिल रैली का आयोजन 09 अक्टूबर दिन गुरूवार अपरान्ह 3.30 बजे परेड ग्राउंड बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर से की जाएगी, जो कि शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः प्रारंभिक स्थल पर समाप्त होगी, जिसमे नगरवासी, जनप्रतिनिधि, अधिकारी कर्मचारी, स्कूल, कॉलेज, छात्रावासों के छात्र छात्राए, खिलाड़ी, खेल संघों के पदाधिकारियो की उपस्थिति आपेक्षित है।

जिला मुख्यालय स्थित समस्त कार्यालय प्रमुखों से आग्रह है कि उक्त सायकिल रैली में स्वयं सहभागिता प्रदान करते हुए अपने अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारी, छात्र-छात्राओं तथा खिलाड़ियों को उपस्थित कराएं ताकि बस्तर ओलंपिक के उद्देश्यों का प्रचार प्रसार को जिले के स्कूल कॉलेज के खिलाडियों के साथ आमजनों को भी बस्तर ओलंपिक में सहभागिता हेतु प्रेरित किया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here