नारायणपुर, 01 दिसम्बर 2022 : एनपीसीडीसीएस कार्यक्रम अंतर्गत जिला अस्पताल नारायणपुर में सर्वाइकल कैंसर का निशुल्क जांच एवं उपचार बीते दिन किया गया। शिविर में एम्स के सीनियर डॉक्टर चंद्रशेखर श्रीवास्तव एवं उनकी टीम तथा डॉ केशव साहू बीएमओ के द्वारा 52 मरीजों का जांच एवं उपचार किया गया ,जिसमें से 2 मरीजों में जांच के लक्षण पॉजिटिव पाए गए जिनके बाद उनका इलाज भी किया गया।
मरीजों को जिला अस्पताल तक लाने एवं रजिस्ट्रेशन में हेल्प करने के लिए जिला नारायणपुर के मितानिनओ का सहयोग रहा। एनसीडी प्रोग्राम के नोडल अधिकारी डॉक्टर प्रशांत गिरी के द्वारा बताया गया कि ऐसी महिलाएं जिन्हें प्राइवेट पार्ट से सफेद पानी आना, पीरियड की डेट नहीं है
फिर भी ब्लीडिंग होना( खून आना), प्राइवेट पार्ट से बदबू आना,अचानक वजन कम होना, फिजिकल रिलेशन के समय खून का बहना, पीरियड के समय अधिक दर्द का होना, ऐसी कोई भी लक्षण महिला में पाए जाते हैं तो उन्हें जिला अस्पताल नारायणपुर के ओपीडी नंबर 5 एनसीडी क्लीनिक में आकर अपना जांच करा सकते हैं।