spot_img
HomeBreakingनारायणपुर : दिल्ली एवं अलीपुर भ्रमण पर आईटीबीपी ने आदिवासी युवाओं को...

नारायणपुर : दिल्ली एवं अलीपुर भ्रमण पर आईटीबीपी ने आदिवासी युवाओं को भेजा

नारायणपुर, 20 जनवरी 2023 : गृह मन्त्रालय, भारत सरकार की नीतियों एवं नेहरू युवा केन्द्र के के तहत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी आयोजित किये जाने वाले आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के अन्तर्गत 45वीं एवं 29वीं वाहिनी द्वारा अपनी तैनाती परिक्षेत्र जिला- नारायणपुर एवं माड़ ईलाके के अति दुर्गम से देश की सांस्कृतिक एवं विरासत के प्रति जिज्ञासु 20 आदिवासी युवाओं (युवा- 15 एवं युवतियां -05) को अलीपुर दिल्ली भ्रमण हेतु भेजा जा रहा है। सभी युवा 23 जनवरी से 29 जनवरी, 2023 तक अलीपुर, दिल्ली के सांस्कृतिक एवं पर्यटक भ्रमण कर जानकारी हासिल करेगे।

नेहरू युवा केन्द्र के तहत पर्यटन हेतु भेजे जाने वाले 20 आदिवासी युवाओं को कार्यक्रम का उद्घाटन भी भानु प्रताप सिंह, कमाण्डेट 45वीं वाहिनी द्वारा किया गया।

उद्घाटन के दौरान भानु प्रताप सिंह, कमाण्डेट, द्वारा सभी युवाओं को भ्रमण से पूर्व देश की सास्कृतिक विरासत एवं भ्रमण किये जाने वाले गंतव्य स्थान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी और युवाओं को देश के चहुँमुखी विकास हेतु मुख्यधारा में शामिल होकर राष्ट्र के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान बढ-चढकर देने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर बेगराज मीणा, उप-सेनानी वाहिनी प्रदीप कुमार उप सेनानी एवं सरया कुमार सहायक सेनानी 45वीं वाहिनी आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img