PM मोदी के बयान पर नवीन पटनायक का पलटवार, कहा- अफवाहें फैला रहे हैं BJP के लोग

0
174
Naveen Patnaik's retort to PM Modi's statement, said- BJP people are spreading rumours

नई दिल्ली : ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक की बिगड़ती सेहत की जांच के लिए विशेष समिति बनाने के पीएम नरेंद्र मोदी के बयान पर बीजद प्रमुख ने पलटवार किया है। नवीन पटनायक ने कहा कि मैं समझता हूं कि प्रधानमंत्री ने एक सार्वजनिक बैठक में कहा है कि मेरी तबीयत खराब है और वह इस मामले की जांच कराना चाहते हैं। यदि वह मेरे स्वास्थ्य के बारे में इतना चिंतित थे तो उसे बस एक टेलीफोन उठाना था और मुझे फोन करना था और मुझसे मेरे स्वास्थ्य के बारे में पूछना था।

इसे भी पढ़ें :-भाजपाई बताये कि जीएसटी कमिश्नर आईएएस नहीं होगा तो क्या किसी संघी को बैठायेंगे?

पटनायक ने कहा कि भाजपा में ऐसे कई लोग हैं जो पिछले 10 वर्षों से मेरे स्वास्थ्य के बारे में अफवाहें फैला रहे हैं। मैं प्रधानमंत्री को आश्वस्त करता हूं कि मैं बिल्कुल स्वस्थ हूं और पिछले एक महीने से हमारे राज्य में चुनाव प्रचार कर रहा हूं। एक रैली को संबोधित करते समय हाथ कांपने का वीडियो वायरल होने के बाद ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के स्वास्थ्य को लेकर चर्चा तेज हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब कहा है कि अगर राज्य में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सत्ता में आती है तो वे पटनायक के बिगड़ते स्वास्थ्य की जांच कराएंगे। उन्होंने कहा कि पिछले साल अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने से नवीन बाबू का हर शुभचिंतक चिंतित है। क्या इसके पीछे कोई लॉबी है?

इसे भी पढ़ें :-बड़ी खबर : सीएम नीतीश ने मुख्य सचिव को दिया स्कूल बंदी का आदेश

मोदी ने कहा कि ओडिशा में हमारी सरकार बनने के बाद इस मामले की जांच करने और पूरी सच्चाई सामने लाने के लिए एक विशेष समिति का गठन किया जाएगा। मोदी ने अपने भाषण में कहा कि आजकल नवीन बाबू के सभी शुभचिंतक बहुत चिंता में हैं। वो ये देखकर बहुत परेशान हैं कि पिछले 1 साल में नवीन बाबू की तबियत इतनी कैसे बिगड़ गई। उन्होंने कहा कि वर्षों से नवीन बाबू के करीबी लोग जब मुझसे मिलते हैं, तो वो नवीन बाबू की तबियत की चर्चा जरूर करते हैं। वो बताते हैं कि नवीन बाबू अब खुद से कुछ कर नहीं पा रहे हैं। अरसे तक नवीन बाबू के करीबी रहे लोगों का मानना है कि उनकी तबियत बिगड़ने के पीछे कोई साजिश भी हो सकती है।

इसे भी पढ़ें :-बड़ी खबर : सीएम नीतीश ने मुख्य सचिव को दिया स्कूल बंदी का आदेश

प्रधानमंत्री ने कहा कि सवाल ये है कि नवीन बाबू की तबियत खराब होने के पीछे कोई षड्यंत्र है क्या? ये ओडिशा के लोगों को जानने का अधिकार है। कहीं इसमें उस लॉबी का तो हाथ नहीं है न जो नवीन बाबू के नाम पर पर्दे के पीछे ओडिशा में सत्ता भोग रहे हैं। इस रहस्य से पर्दा उठना जरूरी है। उन्होंने कहा कि इसलिए 10 जून के बाद ओडिशा में भाजपा सरकार बनने के बाद हमारी सरकार एक स्पेशल कमेटी का गठन करेगी और ये जांच करेगी कि अचानक नवीन बाबू की तबियत क्यों गिरती जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here